छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

एसईसीएल कूमदा सब एरिया के स्टोर का ताला तोड़कर केसिंग पाइप चोरी करने वाले आरोपीयो को पुलिस ने धर दबोचा

एसईसीएल कूमदा सब एरिया के स्टोर का ताला तोड़कर केसिंग पाइप चोरी करने वाले आरोपीयो को पुलिस ने धर दबोचा।

WhatsApp Image 2025-08-07 at 11.02.41 AM
WhatsApp Image 2025-08-09 at 6.10.42 PM
WhatsApp Image 2025-08-09 at 6.30.06 PM
WhatsApp Image 2025-08-09 at 6.53.54 PM
WhatsApp Image 2025-08-09 at 6.35.56 PM
WhatsApp Image 2025-08-09 at 7.00.17 PM
WhatsApp Image 2025-08-09 at 7.56.08 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-10 at 12.57.14 PM
WhatsApp Image 2025-08-10 at 12.47.04 PM

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़जानकारी के अनुसार प्रार्थी ओमप्रकाश विश्वकर्मा पिता पी०एस० विश्वकर्मा उम्र 57 वर्ष सब आर्डिनेट इंजिनियर सब एरिया कुम्दा बिश्रामपुर ने 9 सितंबर को को पुलिस थाना में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 6सितंबर की रात्रि करीब 3 बजे कुम्दा सब एरिया परिसर के स्टोर रूम में रखा प्लास्टिक केसिंग पाईप 140 एमएम0 20 फिट कीमती करीब 20000/- रूपये का अज्ञात चोरो व्दारा स्टोर का कुन्दी तोड़कर चोरी कर ले जाया गया है इसे घटना की सूचना गार्ड प्रभारी व्दारा दी गई है तब यह घटना स्थल जाकर देखा बाद वरिष्ट अधिकारियो को घटना की सूचना दिया प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध धारा 457,380 भा०द०सं० अपराध अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध दर्ज कर संदेह के आधार बलरामपुर निवासी देवी प्रसाद पिता स्व० जयराम जाति घसिया उम्र 32 वर्ष को उसके सकूनत पर जाकर तलब कर से चोरी घटना के सम्बंध में पूछताछ किया गया जो प्रारंभ में घटना से इंकार किया कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों क्रमशः राजपाल पण्डो, शिवा पण्डो, अमित सारथी के साथ सब एरिया कुम्दा स्टोर से केसिंग पाईप चोरी करना स्वीकार किया केसिंग पाईप को आपस में बांट लेना बताने पर आरोपी देवी प्रसाद सारथी आ० स्व० जयराम उम्र 32 वर्ष, शिवा पण्डो आ० नंदा पण्डो उम्र 40 वर्ष, राजपाल पण्डो उर्फ रज्जू आ० रनसाय उम्र 20 वर्ष एवं अमित कुमार सारथी आ० कुलसाय उम्र 30 वर्ष सभी निवासी ग्राम बलरामपुर थाना बिश्रामपुर के कब्जे से प्रकरण में चोरी गये कुल 10 नग प्लास्टीक केसिंग पाईप कीमती 20000/ रूपये को जप्त किया गया एवं आरोपीगण को धारा 457,380,34 भादस में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-07 at 11.02.41 AM

सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी0 सुभाष कुजूर थाना प्रभारी विश्रामपुर उनि के० डी० बनर्जी, सउनि सोहन सिंह, प्र०आर० संजय सिंह यादव, आनंद सिंह, आर० अकरम मोहम्मद, अखिलेश पाण्डेय, सोनू सिंह, देवनंदन राजवाडे, संजीव राजवाडे, चित्रकुट, सक्रीय रहे।
फोटो

gopalsingh

WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-07 at 11.02.41 AM
WhatsApp Image 2025-08-10 at 1.46.08 PM (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!