छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

आज एसकेएमएस एटक का सैकड़ों कारकर्ताओ ने प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया!

आज एसकेएमएस एटक का सैकड़ों कारकर्ताओ ने प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया!

hotal trinatram
Shiwaye
nora
899637f5-9dde-4ad9-9540-6bf632a04069 (1)
nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर बिश्रामपुर- बिश्रामपुर आजएसकेएमएस(एटक) संगठन के अव्वाहन पर आरजीके सहक्षेत्र के तीनों खदान के मुहडे पर सैकड़ों की संख्या में श्रमिकों द्वारा धरना प्रदर्शन आंदोलन कर प्रबंधन द्वारा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन भुगतान में किए जा रहे विलंब का विरोध किया और प्रबंधन को चेतावनी दी कि अगर वेतन भुगतान में फिर से विलंब किया गया तो आन्दोलन और उग्र होगा। इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से खान प्रबंधक रेहर -गायत्री -केतकी तीनों खदानों के खान प्रबंधकों ने आश्वासन दिया कि कामगारों का वेतन का भुगतान माह का 10 तारीख के अंदर भुगतान कर दिया जायेगा। प्रबंधन के इस आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया . रेहर खदान में हीरालाल, विनोद सिंह ,राजेश सिंह , पी डी ठाकुर ,सुरेंद्र ,गायत्री खदान में पीसी जैन ,वेणुगोपाल ,तय्यब अली, मनोज, आशीष पांडे ,दीप नारायण, केतकी खदान में राजेश त्रिपाठी ,राजू मिश्रा, आरके द्विवेदी बीपी माझी के नेतृत्व में श्रमिकों ने आंदोलन किया।

gopalsingh

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!