
कोरबा :- शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रणी पार्षद,भाजयूमो ज़िला महामंत्री नरेंद्र देवांगन की सकारात्मक प्रयास से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले मजदूर गरीब परिवारों की राशन कार्ड की समस्या दूर हुई है वार्ड पार्षद नरेंद्र देवांगन स्वयं घर घर जाकर राशन कार्ड का वितरण कर रहे हैं लंबे समय से जिन पात्र हितग्राहियों का राशन कार्ड नहीं बना था जिससे वे निरंतर समस्याओं से जूझ रहे थे इस दिशा में पार्षद की सक्रिय पहल पर अब उनकी यह समस्या खत्म हुई, नगर निगम क्षेत्र में जनहित के मुद्दे व निगम क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं आवश्यकताओं व निगम के विभिन्न समस्याओं की सदन में आवाज उठाने वाले वार्ड 16 पार्षद,भाजयूमो जिलामहामंत्री नरेंद्र देवांगन द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ घर घर जाकर 48 हितग्राहियों का राशन कार्ड वितरण किये
इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजकुमार पटेल,लाला वैष्णव,शैलेंद्र यादव,कपूर पटेल,मूलचंद पटेल,छेदराम केवट,प्यारेलाल साहू,निर्मला साहू,गायत्री साहू,भोज चौहान,आत्माराम पटेल,जयप्रकाश साहू,किशुन पटेल,बेनीराम पटेल व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे