
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भेजे गए गरीबों के चांवल मे हुए गड़बड़ी के विरोध मैं प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के मार्गदर्शन मे चांवल घोटाले के विरोध में शिवनंदनपुर मण्डल के ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर में राशन दुकानों के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। कोरोना काल के दूसरी लहर मे गरीबों को बड़ी राहत देते हुए हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी ने देश के 80 करोड़ बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारियो को प्रति सदस्य 5 किलो अतिरिक्त फ्री चांवल नवम्बर माह तक देने की घोषणा किया था जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा चांवल भेजे जाने के बाद यहां छत्तीसगढ़ मे 60 लाख कार्डधारी परिवार को यह लाभ मिलना था किन्तु प्रदेश के भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने चालाकी करते हुए गरीबों के चांवल मे हेर फेर कर दिया है जिसके चलते राशन दुकानों में प्राथमिकता कार्ड सदस्यों को अतिरिक्त फ्री चांवल कई महीनों से दिया ही नहीं गया और कहीं हितग्राहियों द्वारा हुड़दंग किया गया तो केवल प्रति सदस्य 3 किलो ही प्रदान किया गया जबकि अंत्योदय कार्डधारी कम सदस्यों को अतिरिक्त चांवल मिला ही नहीं । इस प्रकार पूरे प्रदेश भर में 1 लाख 43 हजार 543 मीट्रिक टन चावल अर्थात 10 लाख 90 हजार किलो से अधिक राशि में 15 सौ करोड़ से अधिक का चांवल हेर फेर हुआ है। प्रदर्शन करने वालों में कार्यक्रम के प्रभारी कृष्ण कुमार गोयल जी,सह प्रभारी श्यामू साहू, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय गोयल जी, बनारसी जयसवाल जी, अनूप सिन्हा जी, ललित गोयल जी,अशोक अग्रवाल जी, सितिकांत स्वाई जी,मनी बग्गा, अंशुल सिंह बजेठा, अमरलाल साहू, राजू अंसारी, गोलू बग्गा, हिमांशु , निखिल सिंह, स्वामी कुमार, बालेश्वर पाटले उपस्थित थे।