
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर किया गया सम्मानित
सूरजपुर/18 मार्च 2021/ जिला पंचायत सभाकक्ष सूरजपुर में वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतिम जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की (डीएलसीसी) बैंठक का आयोजन कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा की उपस्थिति में आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सीडी रेशियो के बारे समीक्षा की गई। जिसमें प्रगति वाले बैंको को सीडी रेशियों में सुधार किये जाने हेतु निर्देश किये।
बैठक में प्राथमिक सेक्टर ऋण हेतु विभिन्न शासकीय योजनाओं के प्रदत्त लक्ष्यों के विरुद्ध प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें कमजोर प्रगति वाले बैंको के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व-सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज, दोहरी प्रमाणिकरण एवं सामुदायिक संगठनों के बचत रवाता खोले जाने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये जाने वाले 29 बैंक मैनेजरो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
बैठक में नाबार्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 21-22 हेतु सम्भावित क्रेडिट लिंकेज प्लान का विमोचन किया गया। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक से अनुराग चंद्रा, एलडीएम सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया सूरजपुर के बैंक मैनेजर एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]