
अंबिकापुर सरगुजा में रानी संतोष गुप्ता एवं उनकी संस्था द्वारा एक ब्यूटी एक्सपो 2021का आयोजन किया गया ।
जिसमें देश भर से आए हुए ब्यूटीशियन एवं मॉडलों ने अपना अपना हुनर स्टेज में दिखाया है। इस एक्सपो में ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने बाले ब्यूटीशियनो को सम्मानित किया गया ,ब्यूटीशियनो को तीन कैटेगरी के अनुसार बाटा गया जिसमें बिगेनियर दूसरा 15 वर्षों से ब्यूटी पार्लर क्षेत्र में कार्य करने वाले ब्यूटीशियन ओर तीसरा सीनियर ब्यूटीशियनो को भी सम्मानित किया गया। इस शो में बॉलीवुड एवं मेकअप की दुनिया के कई नामचीन हस्तियों न में शिरकत किए जिनमें छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता निर्देशक एम सुंदरानी सर बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट राजू आपरे दादा जो कि बालाजी टेलिफिल्म्स के मुख्य मेकअप मैन की भूमिका निभाते हैं साथ में मिस इंडिया मुंबई के मुख्य अतिथि के रूप में मंच की शोभा बढ़ाएं। यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कोरिया जिला के चर्चा कॉलरी के छोटे से कस्बे मैं संचालित बालाजी ब्यूटी सैलून की संचालिका श्रीमती झूमुर डे को इसी मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में इन हस्तियों के साथ मंच साझा करने सम्मान मिला। एक्सपो में श्रीमती झूमुर डे को पूरे कोरिया जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए पूरे ज़िला का मान बढ़ाया ।ज्ञात हो कि छोटे से कस्बे चर्चा कॉलरी कि श्रीमती झुमुर डे ने ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में हमारे कोरिया जिला को एक नई पहचान दी है आज झुमुर डे ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में एक नामचीन हस्ती के रूप में जानी जाने लगी है जो हर समय नए ब्यूटीशियनो को आगे लाने के लिए समय-समय पर सेमिनार, वर्कशॉप ब्यूटी एक्सपो का आयोजन हमारे क्षेत्र में करती रहती है इस आयोजन के द्वारा नए ब्यूटीशियनो को पार्लर की क्षेत्र की नई-नई जानकारियां सीखने को मिलती है।अपनी कड़ी मेहनत और इच्छाशक्ति के बल पर ब्यूटी पार्लर क्षेत्र में आज बालाजी ब्यूटी पार्लर एवं सलोन तरक्कीयो की ऊंचाई छूते जा रही है। झुमुर डे को कटनी (मध्यप्रदेश) में आयोजित ब्यूटी कॉम्पटीशन में बॉलीवुड अभेनेत्री महिमा चौधरी के हाथों बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड भी प्राप्त हो चुकी है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]