
कोरबा :- कोहड़िया चारपारा में आयोजित समस्त ग्रामवासी द्वारा अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में नगर निगम कोरबा पार्षद भाजयुमो जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन के आग्रह पर पालीताना खार क्षेत्र से वरिष्ठ पूर्व विधायक रामदयाल उईके नवधा रामायण कार्यक्रम में पहुंच कर भगवान श्री रामचंद्र जी की अमृत रूपी कथा का मानस गायन कर रसपान कराये समस्त ग्रामवासी की ओर से पार्षद नरेंद्र देवांगन ने पूर्व विधायक का शाल एवं श्रीफल के साथ सम्मानित किया पूर्व विधायक ने विभिन्न गायन वादन के साथ मानस गायन कर ग्राम वासियों को कृतार्थ किये इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र देवांगन पार्षद कमला बरेठ दर्री मंडल महामंत्री मनोज मनोज यादव मनोज लहरें पार्षद पुष्पा देवी कंवर विजय साहू रजनीश देवांगन कपूर चंद पटेल मूलचंद पटेल कौशल देवांगन लाला वैष्णव नरेंद्र गोस्वामी सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]