
कोरिया जिला में ओबीसी महासभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक पूर्व कैबिनेट मंत्री भैया लाल राजवाड़े के मुख्य अतिथि में सम्पन्न…..
कोरिया जिला में ओबीसी महासभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक पूर्व कैबिनेट मंत्री भैया लाल राजवाड़े के मुख्य अतिथि में सम्पन्न…..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कोरिया जिला में ओबीसी महासभा की बैठक 21 नवम्बर को ग्राम खरवत दुर्गा पंडाल में जिला कार्यकारिणी की यह पहली बैठक जिसमें प्रमुख रुप से पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े, संभागीय अध्यक्ष मनीष साहू, संभागीय सचिव अमित कुमार सोनी, जिला अध्यक्ष सूरजपुर त्योतामा राजवाड़े, संभागीय प्रवक्ता गणेश राजवाड़े, संभागीय उपाध्यक्ष रेवा यादव,
प्रदेश सचिव कृष्णा प्रजापति, कोरिया जिला अध्यक्ष नरेश्वर रजक, कोरिया जिला महामंत्री लक्ष्मी प्रसाद, महामंत्री संभागीय राजेश साहू, बिहारी लाल राजवाड़े, शिवरवस, सत्यनारायण घुमन, चंद्र प्रकाश शिव प्रसाद राजवाड़े, कृष्ण कुमार राजवाडे, प्रदीप कुमार राजवाडे, जवाहर राजवाड़े, राम सुंदर राजवाड़े, आनंद राजवाड़े, परमानंद राजवाड़े, जिला अध्यक्ष कुम्हार समाज रोहित लाल प्रजापति, बाबूलाल साहू, चंदन, उत्तम चक्रधारी, संजय यादव, चिंता प्रसाद, राम नारायण राजवाड़े, संदीप साहू रमेश राजवाड़े, विष्णु प्रसाद साहू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ओबीसी समाज का प्रत्येक ग्राम में संगठनात्मक व्यू रचना करना, ब्लॉक स्तर पर संगठन खड़ा करना, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्यकर्ता के स्वरूप कार्य करना, इश्तहार पंपलेट के माध्यम से ओबीसी समाज के लोगों को जगाना, ओबीसी समाज के उत्थान के लिए कार्य करने वाले महापुरुषों के बारे में बताना, युवा वर्ग नारी शक्ति को जोड़ना वर्ग के रूप में संगठित होकर कार्य करना,
ओबीसी समाज के प्रमुख जिला अध्यक्ष अन्य समाज के जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष के माध्यम से सचिव के माध्यम से ओबीसी समाज को जोड़ना, जिले में प्रतिमाह बैठक करना, ओबीसी के लोगों कि स्थानीय समस्या का समाधान करना, कोष एकत्रित करना, उसकी सूची प्रकाशित करना, पारदर्शिता के साथ कमेटी बनाना, जिला कमेटी का विस्तार करना! ओबीसी महासभा सरगुजा संभाग के संभागीय प्रवक्ता आनंद सिंह यादव जी ने इस संबंध मे बताया!