
नवीन कृषक हेतु पंजीयन 31 अक्टूबर तक
नवीन कृषक हेतु पंजीयन 31 अक्टूबर तक
अम्बिकापुर 3 अक्टूबर 2022/ खाद्य अधिकारी ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का विक्रय करने वाले नवीन कृषकों को एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन 31 अक्टूबर 2022 तक कराना होगा। जिन किसानों ने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान बेचा है उन्हें नवीन पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं हैं।
पंजीयन प्रक्रिया- खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समस्त कृषि या उद्यानिकी फसल तथा धान के बदले सुगंधित धान, फोर्टिफाइड धान, कृषि फसल, उद्यानिकी एवं वृक्षारोपण करने वाले कृषकों का एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन कराना होगा। एकीकृत किसान पंजीयन पोर्टल में नवीन पंजीयन हेतु ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार नंबर, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ प्रपत्र-1 में आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा। पंजीयन कराने हेतु कृषक क्षेत्र के संबंधित ग्रामीण विस्तार अधिकारी के पास आवेदन जमा करा सकते हैं। पंजीयन की समस्त कार्यवाही कृषि विभाग द्वारा की जाएगी। संयुक्त खातेदार कृषकों का पंजीयन नंबरदार के नाम से अथवा समस्त खाताधारकों द्वारा नामित व्यक्ति के नाम से अथवा सभी खातेदारों की सहमति से हिस्सेदारी अनुसार अलग-अलग किया जा सकता है। इस हेतु संबंधित कृषकों को आवेदन पत्र के साथ समस्त खाता धारकों की सहमति सह घोषणा पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।