
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 6 दिसम्बर को……
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 6 दिसम्बर को……
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन अम्बिकापुर ने बताया है कि 6 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में काउंसलर (महिला) के 3 पद एवं कम्प्यूटर टीचर के 2 पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
इस पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता स्नातक एवं पीजीडीसीए उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जिले के ऐसे आवेदक जिन्होंने निर्धारित योग्यता पूर्ण की है वे अपने बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ जिला रोजगार कार्यालय एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में आयोजित प्लेसमेंट शिविर में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।