
उप स्वास्थ्य केंद्र पच्चीरा में वायु वृद्ध चौपाल लगाकर शिविर में निशुल्क परीक्षण व इलाज किया गया
उप स्वास्थ्य केंद्र पच्चीरा में वायु वृद्ध चौपाल लगाकर शिविर में निशुल्क परीक्षण व इलाज किया गया
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी इस शिविर मे 60 वर्ष से ऊपर वाले नागरिकों का जांच व उपचार किया गया ।उच्च रक्तचाप आंख मधुमेह कैंसर मानसिक रोग बहरेपन ,अनु अपच कब्ज ,दांत दर्द शिविर में निशुल्क सेवाएं दी गई । जिसमे डॉक्टर अशोक यादव, गणेश सिंह लक्ष्मी सिंह ममता पैकरा आदि के सहयोग से 60 वर्षे ऊपर वाले नागरिकों का निशुल्क बीमारियों का इलाज किया गया। शिविर मे वयोवृद्ध 70 नागरिकों का इलाज किया गया साथ ही प्रत्यक माह में एक बार चौपाल शिविर का आयोजन जारी रहने की बात कही। ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने शासन की इस योजनाओं को सराहा और कहा कि जो हमारे उप स्वास्थ्य केंद्र में ही हमारा इलाज हो जा रहा है यह सराहनीय कदम है। शिविर वयोवृद्ध चौपाल महीना में हर गुरुवार को अयोजित होगा।
नगर पंचायत विश्रामपुर का पुराने कंटेनर की नीलामी 4 लाख 76 हजार में की गई।
मवेशियों में होने वाले संक्रामक रोग ब्रुसेलोसिस के नियंत्रण व रोकथाम हेतु टीकाकरण प्रारंभ