
बेखौफ चोरों ने पुनः दस्तक दे दुकानों का ताला तोड़ा मोटर सायकल का चक्का निकली तो दूसरी दुकान से हजारों रू पार कर दी।
बेखौफ चोरों ने पुनः दस्तक दे दुकानों का ताला तोड़ा मोटर सायकल का चक्का निकली तो दूसरी दुकान से हजारों रू पार कर दी
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर आज अज्ञात चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर नगद पैसा सहित मोटरसाइकिल का एक पहिया निकाल कर चलते बने इस संबंध में जानकारी के अनुसार – भटगांव बिश्रामपुर मार्ग पर चोपड़ा कॉलोनी में आजाद के अनीस गैरेज का ताला तोड़कर चोरों ने गैरेज में रखा मोटरसाइकिल का चक्का निकाल कर ले गए तो वही संतोष की किराना दुकान का ताला तोड़कर गल्ला में रखें 3000 रू सहित अन्य सामान लेकर चलते बने। पुलिस द्वारा इन दिनों कम पेट्रोलिंग किए जाने से चोरों के हौसले बुलंद है इस घटना से चोपड़ा कॉलोनी में दहसत है।4 माह पूर्व भी पांच दुकानों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सामान पार कर दी तो वही गौरी शंकर मंदिर स्थित दो दुकानों का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दुकान की सभी समान लेकर रफूचक्कर हो गए।पुलिसिया गस्त धीमी होने के कारण अज्ञात चोरों का हौसला बुलंद है तो वही दुकानदार एवं कानूनी वासी चोरों के इस करतूत से दहशत में है
छत्तीसगढ़ पुलिस हर तरह की चुनौती से निपटने में सक्षम : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल