छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

Ambikapur News : कोरोना संक्रमण प्रबंधन एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त……..

कोरोना संक्रमण प्रबंधन एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त……..

P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा//  कोविड-19 एवं नए वेरियंट ओमिक्रॉन के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिले में व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी आदेश अनुसार संयुक्त कलेक्टर टीसी अग्रवाल मोबाइल नंबर 83198 76019 को क्वारंटाइन जोन, टाइम जोन एवं होम आइसोलेशन में अवस्थित मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्था, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे मोबाइल नंबर 9111837777 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन एवं मिनी कंटेनमेंट जोन कंटेनमेंट जोन में आवश्यक व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत मोबाईल नंबर 6266816457 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर से संबंधित आवश्यक व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर नीलम टोप्पो मोबाईल नंबर 94252 52891 को ऑक्सीजन परिवहन एवं डेड बॉडी मूवमेंट प्लान तथा डिप्टी कलेक्टर एससी पैकरा मोबाइल नंबर 9575199856 को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!