
किसानो का अन्न खाने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी किसानो को दे रहे धमकी।
किसानो का अन्न खाने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी किसानो को दे रहे धमकी
रिपोर्टर अमन गोस्वामी बाराबंकी मो 9140484490/किसानो का अन्न खाने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी किसानो पर मुकदमा लिखवाने की दे रहे धमकी सिधौली सीतापुर तहसील सिधौली अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदवन विकासखंड गोदलमऊ में तैनात ग्राम विकाश अधिकारी मनोज सिंह ने किसानो की समस्या निपटाने के बजाए उन पर मुकदमा लिखवाने को कहा आपको बता दे की यह पूरा मामला ग्राम पंचायत नंदवान का है जहा किसानो खुमंतु पशुओं को अंतोस्थिय स्थल में बंद कर दिया और जिनकी चारे पानी की व्यवस्था किसान भाई करने लगे अभी कुछ दिनों पूर्व जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा किसानो की समस्या को देखते हुए अपने अधिकारी लोगो को बुलाकर एक बैठक में कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा घूम रहे आवारा पशुओं का आश्रय बनवा कर चारे पनी की व्यवस्था की जाए ऐसा आदेश दिया था ऐसा आदेश मिलते ही किसानो के कहते खिल उठे थे कुछ प्रधानों ने ग्रामीणों की समस्या हल करने के लिए अस्थाई गौशाला बनवा दिया है जिनमे नंदवान की बात की जय तो प्रधान वा जिला अधिकारी की कानो में बात ही नही पढ रही है जिसके कारण किसानो ने अपने तरीके से घुमंतू प सू ओ को सुरक्षित जगह पर बंद कर दिया अब देखना यह है की इन अधिकारियों के खिलाफ कोई एक्शन लिया जाता है या नहीं / हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करे मो 9140484490