
चार दोस्तों ने बाबा बैजनाथ धाम जा कर शादी – नौकरी की मांगी थी मन्नते 6 माह में ही हुई पूर्ण
विश्रामपुर- घर परिवार कारोबार के लिए एक साथ मांगी मन्नते। बाबा बैजनाथ ने की मन्नते पूर्ण । 6 माह के अंदर ही चारों मित्रों की हुई शादी मिला रोजगार।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर: जानकारी के अनुसार नगर के गहरे चार दोस्तों ने 2019 में बाबा बैजनाथ धाम जाकर भगवान शंकर से अच्छा परिवार” पत्नी” व अच्छा रोजगार मिलने के लिए मन्नते मांगी थी। भगवान भोलेनाथ की ऐसी कृपा हुई किसी को नौकरी मिली तो किसी को स्वरोजगार और 6 माह के अंदर है ही चारों मित्र विवाह के परिणय सूत्र में बंध गए।आज इन चारों मित्रों के परिजनों ने इस राज को सामने लाया। इस प्रतिनिधि ने इन चार मित्रों से मुलाकात कर सच्चाई जानने की कोशिश की तो बात सत्य निकाला।इस संबंध में अंबिकेश्वर दुबे आत्म जगत नारायण दुबे निवासी केशव नगर बिश्रामपुर उम्र 29 वर्ष ने अपने चेहरे पर प्रसंता का भाव रखते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ जी का हम सब पर जबरदस्त कृपा हुई है ।मन्नत के छह मां के अंदर ही कोल इंडिया के उपक्रम एनसीएल के अंतर्गत सिंगरौली क्षेत्र के जयंत खदान में नौकरी लगी जहां डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हूं। हमारी शादी मन्नत के 6 माह के अंदर 2020 में में हुई आज मैं बहुत प्रसन्न हूं।
कल दूसरा सेमी फाइनल मैच में गोल्डन कल्ब बिश्रामपुर व सनराइज कल्ब बिश्रामपुर के बीच होगा टक्कर होगा।
अभिषेक प्रताप सिंह आत्म सुरेश चंद्र सिंह निवासी जयनगर कहते हैं हम सब पर बाबा बैजनाथ जी का अनुकंपा है 6 माह के अंदर अच्छे परिवार के घर में शादी हुई। अच्छी पत्नी मिली। चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हूं।
5 लाख 50 हजार रूपये कीमत के 35 मोबाईल व स्मार्ट वॉच जप्त, 5 आरोपी गिरफ्तार।
ठाकुर रोशन सिंह आत्म ठाकुर रामानुज सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी मुख्य बाजार कहते हैं हम लोग चारो मित्र आपस में विचार किया कि क्यों न बाबा भोले नाथ से अच्छी पत्नी और अच्छा रोजगार की मांग करे। हमने लोगों ने मांग की। भगवान भोलेनाथ की ऐसी अनुकंपा रही कि 6 माह के अंदर ही सोनबरसा बिहार में हमारी शादी हुई और नगर में निधि पुस्तक भंडार कि अपना अलग पहचान मिली।
इस बार महोत्सव को भव्य, आकर्षक और प्रभावी बनाये- भगत
विकास सिंह आत्म अनूप सिंह निवासी गुरुद्वारा रोड बिश्रामपुर कहते हैं हम चारों मित्रों पर बाबा का अच्छा आशीर्वाद है ।बाबा ने अपनी अनुकंपा की हम सबो पर जबरदस्त पिटारा खोल दी। 6 माह के अंदर जहानाबाद बिहार में शादी हुई। 6 माह के अंदर ही गुरुद्वारा रोड में होम डेकोर नामक डेकोरेशन की दुकान खोल दी।
मुरादे हुई पूर्ण दंडावत डाक बम के रूप में बाबा के दरबार में जाऊं कैसे
चार मित्रों से अंबिकिश्वर दुबे के सामने बड़ी असमंजस की स्थिति है। बाबा भोलेनाथ के दरबार में कहा था कि हे प्रभु! नौकरी व शादी हुई तो सुल्तानपुर से दंडवत बम होते हुए आपके दरबार में माथा टेकूंगा। अब अंबिकेश्वर दुबे के पास दंडवत बम के रूप में सुल्तानपुर से बैजनाथ धाम 110 किलोमीटर की दूरी तय करने की चुनौती है। इस बात को लेकर दुबे जी संशय में पड़े हैं पर कहते हैं बाबा धाम दंडवत बम के रूप में जाऊंगा तो जरूर।
जल गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशाला दन्तेवाड़ा को मिला राष्ट्रीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता का प्रमाण-पत्र।