छत्तीसगढ़जगदलपुरराज्य

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मनरेगा के महिला मेटो का किया गया सम्मान, वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए पंचायत मंत्री सिंहदेव

जगदलपुर : बस्तर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मनरेगा के महिला मेटो का किया गया सम्मान, वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए पंचायत मंत्री सिंहदेव

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशन में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत महिला मेटों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिले की पांच महिला मेटों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। श्री सिंहदेव ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे राज्य में मेटों की संख्या में आधे से ज्यादा महिला मेटों का प्रतिशत यह बताता है कि हमारे समाज के हर क्षेत्र में महिलाएं तेजी से आगे आ रही हैं और एक सशक्त समाज में अपनी आर्थिक तरक्की की राह बना रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक महिला को परिवार की आर्थिक सहयोगी बनने के लिए प्रयास करना चाहिए ताकि वह समाज को सही दिशा में ले जा सके। आने वाले समय में ऐसे प्रयास किए जाएंगे कि मनरेगा के कार्यस्थलों पर महिला मेटों की संख्या शत प्रतिशत तक हो।

पंचायत मंत्री सिंहदेव की अध्यक्षता में वर्चूअली राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

इस कार्यक्रम के दौरान सिंहदेव ने प्रशस्ति पत्र पाने वाली महिला मेटों को बधाई और बेहतर कार्य करने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी प्रदान की। मंत्री सिंहदेव ने सभी जिलों के मेटों से बातचीत की और उनकी मांग और समस्याओं को सुनकर राज्य स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस सम्मान समारोह में बस्तर जिले के बस्तर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बोदरा में कार्यरत महिला मेट डुमनी, विकासखण्ड जगदलपुर के ग्राम पंचायत आमागुड़ा में कार्यरत महिला मेट सुशीला सोनी, तोकापाल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भड़िसगांव में कार्यरत महिला मेट भारती बघेल, लोहण्ड़ीगुडा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत टाकरागुड़ा में कार्यरत महिला मेट राधामनी कश्यप, एवं दरभा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गुमड़पाल में कार्यरत महिला मेट मनिता कश्यप, को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास ने एनआइसी कक्ष में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच आदि भी उपस्थित रहे।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस.सिंहदेव कार्यक्रम में ऑनलाईन हुए शामिल महिलाओं ने हर क्षेत्र में बनायी अपनी पहचान- सिंहदेव

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!