
सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी अनूपपुर से गिरफ्तार
सरगुजा जिले की बतौली पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पीड़िता को भगाकर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया था।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को सरगुजा पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार, बतौली पुलिस की तत्परता से हुआ खुलासा
सरगुजा | 17 अप्रैल 2025| सरगुजा जिले की बतौली पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को मध्यप्रदेश के अनूपपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लक्ष्मीकान्त वैष्णव द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया गया था। मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 अप्रैल 2025 को प्रार्थी ने थाना बतौली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बहन प्रैक्टिकल परीक्षा देने गई थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला, तो उसी शाम प्रार्थी के मोबाइल पर एक अन्य नंबर से मैसेज आया कि उसकी बहन को ग्राम सेदम निवासी लक्ष्मीकान्त वैष्णव जबरन कहीं ले गया है और संभवतः वह बैकुंठपुर में हो सकती है।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना बतौली में अपराध क्रमांक 44/24 धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए अनूपपुर रेलवे स्टेशन से आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। पीड़िता को भी सुरक्षित दस्तयाब किया गया।
पूछताछ में आरोपी लक्ष्मीकान्त वैष्णव (23 वर्ष) ने पीड़िता को भगाकर ले जाने और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (CG/15/DZ/7080) भी जब्त की गई है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 87, 64(ए) बी.एन.एस. और पोक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 जोड़ी गई है।
इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी, प्रधान आरक्षक फलेन्द्र प्रसाद, महिला आरक्षक पूनम भगत, मेरी क्लारेट, आरक्षक राजेश खलखो, दीपक पाण्डेय, मुरलीधर यादव और आनंद भगलूराम सकिय का सराहनीय योगदान रहा।