
तुषार जायसवाल रिपोर्टर कोरबा/कटघोरा:- कटघोरा नगर व नगर की सीमा में तैनात कोरोना रक्षक पुलिसकर्मी, शिक्षक, स्काऊट गाईड, कोटवार बन्धु जन जो दिन रात इस महामारी की रोकथाम के लिए लगे हुए जन चेतना को जगाने व जन जीवन को बचाने में इस भरी दोपहरी में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं ऐसे कोरोना वरियर्स जनों को आज एस जे आर युथ फाउंडेशन संस्था परिवार के संस्था प्रमुख सेंटी गर्ग व उनके सेवा मित्रो द्वारा पानी, बिस्किट आदि स्वाल्पहार प्रदान किया गया । जिससे कि इन कोरोना वरियर्स को अपनी ड्यूटी के टाइम में कुछ राहत मिले।
आज की विषम परिस्थितियों में साम्रगी सहयोगी ग्राम डुडगा निवासी भानु यादव जी हैं।
एस जे आर युथ फाऊंडेशन संस्था परिवार किन्ही अपनो की मुस्कान का हिस्सा
9131634230
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]