छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

छत्तीसगढ़ी फिल्म “संजू की दुल्हनिया” जल्द आएगी सिनेमाघरों में………

छत्तीसगढ़ी फिल्म “संजू की दुल्हनिया” जल्द आएगी सिनेमाघरों में………

देवेश बेहेरा/संवाददाता/अंबिकापुर// छत्तीसगढ़ी फिचर फिल्म संजू के दुल्हनिया, माहेश्वर नाग एवं हितेश कुमार देवांगन द्वारा गड़े गए कथा एवं संवाद को हितेश कुमार देवांगन अपने बेजोड़ और अनुभवी निर्देशन – पठकथा एवं संपादन के माध्यम से बखूबी परदे पर उतरा है, जिसमे ज़हीर अब्बास नक़वी के अनुभवी एवं कलात्मक छायांकन का प्रभाव कबीले तारीफ है, मुख्य सहायक निर्देशक एवं कार्यकारी निर्माता – अबरार आलम सिद्दीकी का कार्य सराहनीय है, फिल्म को संगीत पप्पू ठाकुर उर्फ़ कन्हैया ने दिया है। इनके रचनात्मक और कर्णप्रिय संगीत से छत्तीसगढ़ की मिटटी की खुशबु आती है, हर वर्ग संजू के दुल्हनिया के संगीत को सुनकर मदहोश होने वाला है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

अभिनेता लक्षित झांजी, अभिनेत्री गुंजन अग्रवाल,
निर्देशक, पटकथा एवं संपादन-हितेश कुमार देवांगन,
निर्माता-प्रवीर कुमार गुप्ता, गीतिका चंद्राकर,
कथा एवं संवाद- माहेश्वर नाग एवं हितेश कुमार देवांगन। अन्य कलाकार- रजनीश झांजी, उपासना वैष्णव, पूरन किरी, विक्रम राज, पवन गुप्ता, सुखनंदन राठौर, नीलू गुप्ता, , दीपक मेरीया, मंजूलता राठौर, किरण वर्मा, मोनिका जैन, पायल विशाल, अपूर्वा सिरमौर, ओमकार चौहान, अजीत सिंह, एम. आर. रवीश, लोकेश पटेल, प्रांजल राजपूत, संजय, गौरव साहू, सचिन सोनी, मनोज, प्रकाश अवस्थी, लोकेश देवांगन, संगीत-कन्हैया ‘पप्पू’ ठाकुर, छायांकन -ज़हीर अब्बास नकवी, कैमरा सहायक-मिथुन विश्वास, कुणाल मेहरा, अरीज़ा अब्बास, एवं धीरज कुमार, मुख्य सह निर्देशक एवं कार्यकारी निर्माता-अबरार आलम सिद्दीकी, सह निर्देशक- पायल विशाल, अपूर्वा सिरमौर, विनय राजपूत, विनय कुर्रे, गौरव साहू, कल्याण साहू, प्रोडक्शन-लोमेश साहू, अमित शर्मा, धनराज साहू, पार्श्व संगीत-सोमदत्त पंडा, गीत-ओमकार चौहान, एस एन सुल्तान, रैपर अंकित, चंद्रभूषण वर्मा, जितेंद्र साहू, सिंगर-अनुराग शर्मा, अलका चंद्राकर, सुनील सोनी, दिलीप षडंगी, अपूर्व चौधरी, ट्विंकल साहू, राकेश शर्मा ज़फर इकबाल, कला निर्देशक-दीपक मोरिया, बेनडिक्ट फ्रांसिस ‘बदरा गरजे गीत’, कोरियोग्राफर-संजय तांडी, परमेश साहू, राहुल तांडी, डबिंग एवं फाॅली- जितेंद्रियं देवांगन ‘आलाप म्यूजिक स्टूडियो, रायपुर’, डी. आई. : इल्यूजन वी. एफ. एक्स, पोस्ट प्रोडक्शन – राकेट एंटरटेनमेंट, ग्राफिक्स /वी. एफ. एक्स. /पोस्टर : वेणुबीज मल्टीमीडिया सर्विसेज, मेकअप कलाकार- योगी माथुर, आकाश ‘फिल्म’, नीलू प्रधान ‘पोस्टर शूट’, न्यू लुक ब्यूटी पार्लर ड्रेस पार्टनर- लिबास बाई योगिता, कनेक्शन, मनीषा, आनंदम ‘तिल्दा’ आदि।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!