
एडवांस ट्यूटोरियल कृषि कोचिंग सबसे सफल संस्था बनी 2022 में।
एडवांस एकेडमी कृषि कोचिंग के छात्र ने छत्तीसगढ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट PAT में किया टॉप सूरजपुर के छात्र ओम प्रभु प्रथम स्थान पर।
एडवांस ट्यूटोरियल कृषि कोचिंग सबसे सफल संस्था बनी 2022 में।
एडवांस एकेडमी कृषि कोचिंग के छात्र ने छत्तीसगढ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट PAT में किया टॉप सूरजपुर के छात्र ओम प्रभु प्रथम स्थान पर।
दूसरे स्थान पर साहिल अहमद चौथे स्थान पर देव आशीष देवांगन, और नवमे स्थान पर वैभव कुशवाहा एवं 18 वे स्थान पर मुकेश साहू।

छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा में सूरजपुर के छात्र प्रभु पिता इसमें कुमार साहू ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर माता-पिता तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया छत्तीसगढ़ में पीटी के रिजल्ट जारी किए गए जिसमें संपूर्ण छत्तीसगढ़ में हूं प्रभु ने प्रथम स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ टॉप किया है जिससे नगर सहित संपूर्ण जिले में हर्ष व्याप्त है बचपन में ही मेधावी छात्र प्रभु वर्तमान में बिलासपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इस सफलता का श्रेय इन्होंने गुरुजनों तथा अपने माता पिता को दिया है इनकी सफलता को उत्साहित नगर पालिका उपाध्यक्ष तथा भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता तथा एडवांस एकेडमी के डायरेक्टर प्रेम गुप्ता एवं बिलासपुर ब्रांच के संचालक विशेष सोनी ने सूरजपुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 स्वामी विवेकानंद वार्ड ने छात्र के निवास पहुंचकर उनकी दादी श्रीमती जमुना बाई से मुलाकात कर उसको प्रदान कर छात्र के छत्तीसगढ़ टॉप करने पर बधाई देते हुए छात्र की उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता ने छात्र के पिता कृष्ण कुमार साहू जी को अभी रायगढ़ में हैं उनसे दूरभाष पर चर्चा कर बच्चे के टॉप छत्तीसगढ़ करने पर बधाई दिया साथ ही सरगुजा संभाग से इस परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनाने वाले 5 छात्र साहिल अहमद, देव आशीष देवांगन,वैभव कुशवाहा,मुकेश साहू को भी बधाई दी

एडवांस एकेडमी कृषि कोचिंग के छात्र ने छत्तीसगढ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट PAT में किया टॉप सूरजपुर के छात्र ओम प्रभु प्रथम स्थान पर, दूसरे स्थान पर साहिल अहमद चौथे स्थान पर देव आशीष देवांगन, और नवमे स्थान पर वैभव कुशवाहा एवं 18 वे स्थान पर मुकेश साहू । आप सभी ने एडवांस ट्यूटोरियल कृषि कोचिंग का नाम रोशन किया है। आप सभी विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं। आप को देख कर बाकी PAT के विद्यार्थियों को मोटिवेशन मिलेगा। एडवांस ट्यूटोरियल कृषि कोचिंग सबसे सफल संस्था बनी 2022 में।
सभी टॉपर्स को कलेक्टर एवम एडवांस एकेडमी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
सभी टॉपर्स की आगे की पढ़ाई की खर्च एडवांस ट्यूटोरियल वहन करेगी।
PAT परीक्षा में एडवांस ट्यूटोरियल के 200+ छात्र का चयन
सभी विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं।
हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।










