
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
मछली मारने एनिकट मे उतरा युवक की जल समाधि।
मछली मारने एनिकट मे उतरा युवक की जल समाधि।
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -आज रामदास पिता शोभित जाति कुम्हार निवासी रामनगर ने थाना बिश्रामपुर में आकर सूचना दी कि उसका लड़का राजकुमार प्रजापति 27 साल अपने साथी वीर सिंह के साथ मछली मारने के लिए रेड नदी एनीकट के नीचे गए था मछली मारते समय दिन के करीब 3 बजे अचानक बिजली गाज मारने से पानी में गिर गया एवं रेड नदी के पानी में डूब गया है जिसे उसके मृत्यु हो गया है सूचक की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमाक 44/22 धारा 174 आप हो कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई कर पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है।