
कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति ठप पेयजल के लिए मचा हा हा कर
कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति ठप पेयजल के लिए मचा हा हा कर
नगर पंचायत टैंकरों से घर-घर पहुंचा रही है पेयजल
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर एसईसीएल बिश्रामपुर के कालोनियों में 3 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठाकुर आने के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है नगर पंचायत ने ट्विंकल के माध्यम से जलापूर्ति की बीड़ा उठाया
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत विश्रामपुर के आर टी आई कालोनी मे लगातार तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बंद होने साथ ही फिल्टर प्लांट में ख़राबी होने के कारण लोगों को पेयजल , नहाने धोने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। वार्डो में लगे निकाय के मोटर पम्प बिजली आपूर्ति बंद हो जाने के कारण लोगों के घरों में पानी की समस्या का सामना करना पड़ा है।वार्डो में पानी की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत के अध्यक्ष आशीष यादव, वार्ड पार्षद सुश्री भावना सिंह नेताम, गंगा प्रसाद रवि के पहल पर निकाय के सीएमओ यूफ्रीसिया एक्का निर्देश पर लोगों को टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। निकाय के स्वच्छता प्रभारी अरविंद यादव के मार्गदर्शन में निकाय में उपलब्ध 5000 क्षमता वाले 2 पानी टैंकर से रविवार को अवकाश के दिन भी वाहन चालक मंगल सिंह वीकेश टोप्पो एवं आकाश सिन्हा के द्वारा सुबह से देर शाम तक वार्डो में पानी सप्लाई किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव वार्डो में होने वाले पानी सप्लाई की जानकारी कार्य में लगे कर्मचारियों से लेते रहे वार्ड पार्षद सुश्री भावना सिंह ने इस कार्य में लगे सभी कर्मचारियों की सराहना की












