
कांग्रेस अपनी अंतिम सांसे ले रही है, सुरसा सी बढ़ती महंगाई से लोगों का भाजपा से मोहभंग – सुरेंद्र गुप्ता
कांग्रेस अपनी अंतिम सांसे ले रही है, सुरसा सी बढ़ती महंगाई से लोगों का भाजपा से मोहभंग – सुरेंद्र गुप्ता
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपनी जीवन की अंतिम सांस ले रही है तो वही भाजपा के से लोगो का मोह भंग हो गई है, ऐसे मैं प्रदेश की जनता केवल आप पार्टी से ही उम्मीद लगा बैठी है के है। आप पार्टी आने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इन दोनों पार्टियों की रास्ते बंद कर देने वाली है ।जनता आप पार्टी से उम्मीदें लगाई बैठी है ।आप पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
उक्त बातें आप पार्टी के सूरजपुर जिला के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने अपने जारी प्रेस नोट में कहा कि कांग्रेश भ्रष्टाचार की दलदल में दब कर अंतिम सांसे ले रही है तो वही भाजपा के गलत नीतियों के कारण देश प्रदेश में बढ़ती हुई सुरसा सी मंगाई आम जनों की जीना मुश्किल कर दिया है ,ऐसी स्थिति में प्रदेश की जनता दिल्ली एवं पंजाब की तर्ज पर प्रदेश में आम पार्टी की सरकार बनाने मन बना ली है ।आप पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली और पंजाब जैसी चौंकाने वाला परिणाम देने के लिए अपनी राजनीति रणकौशल में जुट गई है। आम पार्टी भी जनता की मूड भांप कर अपने स्तर पर घर घर पहुंचने की मुहिम में जुट गई है। आम पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया के मार्गदर्शन में हर पोलिंग बूथ पर 10 -10 जवान तैनात किए जा रहे हैं, आप पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से ग्रामों में जिलों में आम जनता की आप पार्टी के प्रति रुझान देखी जा रही है आम पार्टी गदगद एवं उत्साहित है। प्रदेश में दो दलीय पार्टी होने के कारण भाजपा एवं कांग्रेस बारी बारी से प्रदेश का दोहन एवं जनता का शोषण कर केवल अपनी झोली भरी है, इससे जानता अब समझ चुकी है ।जनता भाजपा और कांग्रेस के झांसे में अब आने वाली नहीं है आप पार्टी आने वाले विधान सभा चुनाव में अप्रत्याशित परिणाम देकर दोनों पार्टी की घमंड चूर चूर करने के लिए कमर अभी से कश ली है।