
जन्माष्टमी के अवसर पर बालकृष्ण रूप सजाओ कार्यक्रम का आयोजन……..
जन्माष्टमी के अवसर पर बालकृष्ण रूप सजाओ कार्यक्रम का आयोजन……..

ब्यूरो चीफ/सरगुजा// संस्कार भारती सरगुजा जिला इकाई द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बालकृष्ण रूप सजाओ कार्यक्रम का आयोजन राधा कृष्ण मंदिर अंबिकापुर में किया गया । जिसमें राधा और कृष्ण रुप में सज कर आए बालक
में उनके दिव्य रूप के दर्शन हुए। इसके पश्चात कृष्ण जी की भक्ति से ओतप्रोत भजनों का गायन विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ किया गया। बड़ी संख्या में लोग भजन संध्या में उपस्थित हुए और कृष्णा महाआरती में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में संस्कार भारती सरगुजा जिला इकाई के अध्यक्ष रंजीत सारथी ,प्रांत संयोजक आनंद सिंह यादव,महामंत्री अर्चना पाठक ,सह महामंत्री माधुरी जायसवाल, मातृशक्ति प्रमुख गीता द्विवेदी, उपाध्यक्ष राज नारायण द्विवेदी, प्रभा सिंह यादव सावित्री देवी सारथी, मोहन लाल मयंक, गौरव नायक, नन्हे खान, तीरथ राज विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, अनिल,अमन, रत्नप्रिया ,उमेश पांडे, संतोष दुबे सहित विभिन्न वाद्य यंत्रों पर संगत करने वाले वादक गण और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।












