कोरबाछत्तीसगढ़

विद्युतीकरण कार्य मे बिजली विभाग की घोर अनदेखी व ठेकेदार की लापरवाही…! बिना सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए नियोजित कर्मियों से करवाया जा रहा जोखिमपूर्ण कार्य

साकेत वर्मा रिपोर्टर कोरबा

*विद्युतीकरण कार्य मे बिजली विभाग की घोर अनदेखी व ठेकेदार की लापरवाही…! बिना सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए नियोजित कर्मियों से करवाया जा रहा जोखिमपूर्ण कार्य*
_____________________________________

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

*कोरबा/पाली:-* वैसे तो पाली स्थित विद्युत विभाग की लापरवाही जग जाहिर है किंतु इन दिनों नगरीय क्षेत्र में विभाग द्वारा नए विद्युत खम्भों के साथ लगभग 3- 4 दशक पुराने बिजली की तारो को निकालकर नये केबल तार लगाने के कार्य को ठेके पर देकर इस ओर से अपनी आंख मूंदकर बैठ गए है जिससे बिजली ठेकेदार की लापरवाही खुलेआम देखने को मिल रही है जहां बिना सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्ताना जैसे सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए नियोजित ठेका कर्मियों से जोखिम भरे कार्य करवाया जा रहा है।ठेकेदार द्वारा बरते जा रहे इस लापरवाही से कभी ना कभी किसी भी प्रकार की बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका लगातार बनी हुई है।जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा विद्युत विभाग को अनेकों बार इससे अवगत कराए जाने के साथ ठेकेदार को भी जोखिमपूर्ण कार्य कर रहे उन कर्मियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने कि दिशा पर ध्यानाकर्षित कराया जा चुका है बावजूद इसके विद्युत विभाग जहां चुप्पी साधे बैठा है तो वहीं सम्बंधित ठेकेदार अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ते हुए इसे प्रतिदिन अनदेखा कर नियोजित कर्मियों से बेपरवाह होकर कार्य करा रहा है।देखा गया है कि 25 से 30 फीट खम्भे की ऊंचाई में दो से तीन ठेका कर्मी एक साथ बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य करते रहते है।ऐसे में यदि किसी दिन उन कर्मियों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित हो गई तो उसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा…?

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!