
*भाजपा मंडल कटघोरा का परिचायत्मक और कामकाजी बैठक सम्पन्न*
कटघोरा- भारतीय जनता पार्टी मंडल कटघोरा की आज एक महत्वपूर्ण परिचयात्मक व कामकाजी बैठक स्थानीय अग्रसेन भवन में सम्पन्न हुई ,जिसमें कटघोरा मंडल के प्रभारी और भाजपा जिला के कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी ने कामकाजी बैठक को संबोधित किया।, उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम डाटा एंट्री फार्म को भरकर 15 मार्च तक जमा कराया जाना है उसके लिए तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए ,,जल्द से जल्द शक्ति केंद्रों का गठन करना है ,,जहां कूल 78 पोलिंग बूथों में कुल 21 शक्तिकेन्द्र है । मंडल के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता जो पार्टी की महत्वपूर्ण बैठकों में लगातार तीन से चार बार अनुपस्थित रहते है तो उनसे मिलकर उनके कारण को जानना है उसके बाद भी अगर कोई संतुष्टि नही होती है तो उसकी सूचना प्रभारी को दी जाए ।हर महीने में एक बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाए । हर पदाधिकारी को प्रत्येक बूथों में नियमित रूप से जाना है और वहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठनात्मक चर्चा भी करनी है साथ ही आगामी कार्यक्रमों की सूचना पूर्व में ही प्रेषित करनी है ।अगला एजेंडा क्षेत्रीय समस्यायों के लिए आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार करनी है संबंधित सभी एजेंडे उस कामकाजी बैठक के प्रमुख एजेंडे थे ,,
सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियो ने भारत माता ,,श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय जी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया ततपश्चात मंचस्थ अतिथियों जिनमे गोपाल मोदी , कटघोरा के पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन , खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे , पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल,नपाप कटघोरा के पूर्व उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री संतोष देवांगन, नरेंद्र वाकड़े, संजय शर्मा ,धन्नू दुबे मंचस्थ थे सभी मंचासीन विभूतियों का उपस्थित कार्यकर्ताओ ने गमछा पहनाकर और फूल मालाओं से स्वागत किया गया ,तत्पश्चात स्वागत उद्बोधन मंडल के ऊर्जावान अध्यक्ष धन् प्रसादनु दुबे ने किया ,इसी कड़ी में राजकुमार अग्रवाल ,पवन अग्रवाल ,संजय शर्मा ,नरेंद्र वाकड़े ,संतोष देवांगन आदि सभी उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित किये ।उक्ताशय की जानकारी मंडल के मीडिया प्रभारी नवीन गोयल ने दी । कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन मंडल के ऊर्जावान महामंत्री राजेन्द्र टंडन ने किया ।
इस अवसर पर भाजपा मंडल कटघोरा की ओर से आत्मा नारायण पटेल ,बैशाखू यादव ,देवेंद्र देवांगन ,श्रवण तंवर ,शरद गोयल ,राजेन्द्र टंडन, अभिषेक गर्ग, अजय धनोंदिया,नवीन गोयल , मनोज नायडू ,डाकेश्वर शुक्ला ,रूपेश डिकसेना,उत्तम रंधावा,अनुराग दुहलानी,समजित ,सिंग ,पनेसर ,,स्नेहलता पटेल,ललिता पटेल ,मनोज सोनी ,आत्मा नारायण पटेल ,राधे वकील ,सकूँन जनार्दन ,सहित भाजपा मंडल कटघोरा, महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]