
प्रदेश खबर रिपोर्टर बिश्रामपुर -भटगांव ने हिंद कप प्रतियोगिता पर जमाया अपना कब्जा भैयाथान – विगत पखवाड़े से जारी हिंद कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता पर भटगांव की टीम ने कब्जा जमा लिया है. एकतरफा मुकाबले में भटगांव ने भैयाथान की टीम को 5 विकेट से पराजित कर दिया. जबकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी भैयाथान की टीम महज 88 रन ही बना सकी और निर्धारित 16 ओवर भी खेल नहीं सकी. मैन ऑफ द मैच अन्ना व सीरीज चिंटू को घोषित किया गया. दोनों टीमों के खिलाडियों को मेडल, विजेता व उप विजेता का शील्ड तथा विजेता टीम को 51 हजार और उप विजेता टीम को 21 हजार नगद राशि भी प्रदान किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व पूर्व गृह मंत्री रामसेवक ने कहा है कि हारने वाला ही जीतता है. जैसे अभी पिछले चुनावों में कांग्रेस ने छक्का मारा है और भाजपा की टीम को पिछाड़ दिया है लेकिन हमने अभी हिम्मत नहीं हारी है और लगे हुए हैं आगामी चुनावों में हम उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दिखाएंगे. इसलिए हार से सीखना है. कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष छत्तर लाल सांवरे ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया और कहा कि मेरी मानसिकता कहती है कि जीत जाऊँ तो घमंड न हो और हार जाऊँ तो कमी को दूर करने मेहनत कर सफल हो जाऊँ. उन्होंने दोनों टीमों के खिलाडियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई भी दी. इस दौरान कुसुम सिंह, विनय जायसवाल, राजीव प्रताप सिंह, रामफल सिंह, रक्षेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश तिवारी, मार्तण्ड साहू, महबुल्ला रजा, सुनील साहू, हदीस मोहम्मद, लाल मोहम्मद, अमीर हमजा, उमेश्वर साहू, ऐनुल हक़, प्रभात गोस्वामी, रागीब मोहम्मद, मोहर लाल साहू, शिव दयाल, ललन प्रताप सिंह, सरवर, शमीम मोहम्मद, नितीश साहू, ऋषभ साहू समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे.
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]