
Raipur News: आमजनों के सहयोग,पुलिस प्रशासन की तत्परता एवं हनुमान जी की विशेष कृपा से गुमशुदा माता जी गीता शर्मा रायपुर रेल्वे स्टेशन में मिली।
आमजनों के सहयोग,पुलिस प्रशासन की तत्परता एवं हनुमान जी की विशेष कृपा से गुमशुदा माता जी गीता शर्मा रायपुर रेल्वे स्टेशन में मिली
क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने गीता शर्मा के घर पहुंचकर मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और लिया आशीर्वाद
22 दिसम्बर,बुधवार/रायपुर मंगलवार शाम को चौबे कॉलोनी निवासी माता जी गीता शर्मा के घर के पास से गुमशुदगी की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी और खोजबीन में परेशान परिजनों ने आस-पास में और अपने चिर-परिचितों के यहाँ माता जी के बारे में पता लगाया लेकिन कुछ भी पता नहीं चलने पर रात तक मायूस नज़र आये।
क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय को मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने अपने स्तर पर माता जी को ढूंढने के प्रयास शुरू कर दिए और मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष कृपा,आमजनों के सहयोग और पुलिस प्रशासन की तत्परता के कारण मध्यरात्रि में माता जी गीता शर्मा जी के रायपुर रेल्वे स्टेशन में पाए जाने की सुखद खबर मिली।
आज सुबह संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय गीता शर्मा जी के घर पहुंचकर मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और आशीर्वाद प्राप्त किया, माता जी के खोज में लगे हुए आमजन,पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी के सहयोग के परिणामस्वरूप गीता शर्मा जी आज अपने परिवार से मिल पाई हैं।