छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

Ambikapur : छात्राओं को स्कूल आने-जाने की सुविधा मिलने से पढाई नही होगी बाधित-मंत्री भगत……………

खाद्य मंत्री ने किया 283 स्कूली छात्राओं को सायकल वितरित............शासकीय हाई स्कूल सूर में होगा बाउंड्रीवाल निर्माण............

छात्राओं को स्कूल आने-जाने की सुविधा मिलने से पढाई नही होगी बाधित-मंत्री भगत……………

पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत बुधवार को सीतापुर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत 283 स्कूली छात्राओं को सायकल वितरण तथा 12 हितग्राहियों को राशन कार्ड तथा 1 हितग्राही को स्वेच्छानुदान का चेक वितरित किया। खाद्य मंत्री भगत ने शासकीय हाई स्कूल सूर में बाउंड्रीवाल बनाने की घोषणा भी कीl खाद्य मंत्री ने सीतापुर विकासखंड के शासकीय कन्या स्कूल सीतापुर, हाई स्कूल सूर और हाई स्कूल गेरसा में सरस्वती सायकल योजना के वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और कुल 283 छात्राओं को सायकल वितरित किया। इसके पश्चात् खाद्य मंत्री भगत आदिम जाति सहकारी समिति गेरसा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए और उनको भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खाद्यमंत्री भगत ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शासन के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। छात्राओं के स्कूल आने जाने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप सरस्वती सायकल योजना के माध्यम से छात्राओं को साइकल वितरण किया जा रहा है जिससे छात्राओं को स्कूल आने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और उनकी पढ़ाई भी बाधित नहीं होगी। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। राज्य में धान खरीदी त्यौहार चल रहा है। पूरे भारतवर्ष में धान का सर्वाधिक मूल्य छत्तीसगढ़ में प्रदान किया जा रहा है। ग्रामीण भूमिहीन लोगों को कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा सालाना 7 हजार रुपये प्रदान किया जा रहा है। गोठानो में स्व सहायता समूहों के आजीविका संवर्धन के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। गांव से लेकर शहर तक शासन की योजनाओं का प्रभाव देखने को मिलता है। इस दौरान उर्दू अकादमी के सदस्य बदरुद्दीन इराकी, एल्डरमेन संदीप गुप्ता, एसडीएम रवि राही, जनपद सीईओ संजय मरकाम, तहसीलदार मुखदेव यादव, तिलक बेहरा, गणेश सोनी तथा अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
c35577d3-89cd-43b1-b319-41bd024d15a3
tsbaba4
d7178555-8606-4dd7-9e3b-d635be9c8fdf
00e40d66-3720-4402-81c1-dc58eea1fbcb

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!