छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

बिश्रामपुर पुलिस की सक्रियता रंग लाई

बिश्रामपुर पुलिस की सक्रियता रंग लाई

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

व्यापारी से लूटपाट करने वाले तीनो लुटेरे 24 घंटे के अंदर पुलिस के शिकंजे में

स्थानांतरित आरक्षक अखिलेश पांडे की भूमिका महत्वपूर्ण

गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – फेरी कर अपने घर परिवार की गाड़ी चलाने वाले छोटे व्यापारी के साथ लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को विश्रामपुर पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

जानकारी के अनुसार पिछले 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश जिला मैनपुरी हाल मुकाम शिवनंदनपुर में रहने वाले व फेरी कर चूड़ी बेचने वाले प्रार्थी राजवीर सिंह आ अहिबारन सिंह अपने साढू हरपाल सिंह के साथ बिश्रामपुर वापस आ रहे थे इसी दौरान 19 दिसंबर को भटगांव बिश्रामपुर मार्ग में पासिंग नाला के बीचो बीच अज्ञात लुटेरों ने रोककर मारपीट कर साइकिल को धकेल दिया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान पॉकेट में रखें 12 सो रुपए निकाल लिए प्रार्थी ने मोबाइल छिपा लिया लिया था ।आरोपियों ने दहशत फैलाते हुए निकल गए ।प्रार्थी राजवीर सिंह की रिपोर्ट पर विश्रामपुर पुलिस ने धारा 394 294 506 323 34 कायम कर विवेचना कर रही थी तथा तीनों आरोपियों को सरगर्मी से तलाश में जुटी। लूट के तीन आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को विभिन्न ठिकानों की सूचना मिली। पुलिस शिवनंदनपुर निवासी आरोपी राजेश बारगाह के निवास पर आरोपियों को चुप रहने की सूचना मिली जहां राजेश तिग्गा उर्फ छोटू ,संतरा राम दिखे जिसे प्रार्थी राजवीर सिंह ने पहचान कीजिस पर पुलिस ने तीनों को घेराबंदी कर आरोपी राजेश बारगाह , राजेश तिग्गा उर्फ छोटू और संजय मानिकपुरी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया इनके पास से डिस्कवर मोटरसाइकिल एलमुनियम का बना हथियार तथा आरोपी संतरा राम और राजेश बरगा गिरफ्तार किया इनके पास से1400रू नगद एवं हाथ से बनाए हुए निर्मित हथियार को जप्त किया । तथा घटना में प्रयुक्त इस पूरे करवाई में थाना प्रभारी विश्रामपुर उप निरीक्षक केडी बनर्जी, सहायक उपनिरीक्षक संजय गोस्वामी ,सोहन सिंह, शशि तिवारी,प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह ,अविनाश सिंह, विकास सिंह ,आरक्षक अखिलेश पांडे ,उमेश राजवाड़े, प्यारे राजवाड़े ,मनोज शर्मा, विजय साहू ,मुकेश साहू ,अपील चौधरी तथा योगेश्वर पैकरा का प्रशंसनीय नाम था उल्लेखनीय है कि उक्त तीनों आरोपी आदतन अपराधी है इनके खिलाफ क्षेत्र के विभिन्न थानों में दर्जन से ऊपर लूटपाट चोरी के अपराध दर्ज है विश्रामपुर पुलिस लगातार लूटपाट डकैती कि फरार कई आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जिससे आम जनों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की सक्रियता की सराहना की है।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!