छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनपुर में सात दिनों का प्राथमिक वर्ग का समापन समारोह साक्षरता मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया…………..

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनपुर में सात दिनों का प्राथमिक वर्ग का समापन समारोह साक्षरता मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया…………..

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनपुर में पिछले सात दिनों से प्राथमिक वर्ग लग रहा हैं जहा जिले के अनेक खंड से लोग प्राथमिक वर्ग कर रहे हैं जिसमे बतौली मैनपाट लुण्ड्रा उदयपुर लखनपुर एवम अन्य जगहों से बहुत से लोगो ने वर्ग में भाग लिया । इसके मुख्य वक्ता श्रीराम कृष्ण अखिल भारतीय कार्यालय प्रमुख वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर रहे वही मुख्य अतिथि बृजेन्द्र पांडे रहे साथ ही माननीय जिला संघ चालक भगवान दास बंसल उपस्तीथ रहे साथ मैं विभाग प्रचारक हेमंत नाग सहविभाग प्रचारक खेम लाल खुटे जिला प्रचारक माखन कश्यप एवम कुशल संचालन भूमिका में बंदे राम वैरागी रसमानी पैंकरा जन्मजय मिश्रा सफल व्यवस्था में खंड संचालक सतनारायण तिवारी, सह संघचालक डॉक्टर आर बी पांडे खंड कार्यवाह यतेंद्र पांडे संपर्क मुख्य प्रदीप गुप्ता सुभाष अग्रवाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल बीजेपी मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू मुकेश साहू सौरभ अग्रवाल हर्षवर्धन पांडे के सहयोग से सफल आयोजन किया गया। अपने उद्बोधन में श्रीराम कृष्ण ने संगठन को मजबूत करने, समरस्य युक्त समाज बने इस दिशा मैं कार्य करने साथ ही धर्मांतरण लव जिहाद के मामले में प्रकाश डाला।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

समाज में अराजकता का जो वातावरण बना हुआ दिख रहा हैं उसी वातावरण से निकलकर प्रशिक्षण प्राप्त कार्यकर्ताओं का अनुशासन और शारीरिक प्रदर्शन देख कर उन्हे गर्व हुआ ।साथ ही समाज आग्रह किया संघ को दूर से नही नजदीक से अपने परिवार से स्वयंसेवक बने और प्राथमिक वर्ग में भेजे ऐसा सभी से आग्रह किया । मुख्य अतिथि द्वारा सभी स्वयं सेवकों का आत्मविश्वास बढ़ाया एवम सफल प्राथमिक वर्ग के लिए बधाई दी । उससे एक दिन पहले बुधवार को भव्य पथ संचालन लखनपुर नगर मैं भी स्वयंसेवकों द्वारा किया गया जिसमे नगर वासियों द्वारा फूलों से पुष्पवर्षा करके स्वयंसेवकों का स्वागत किया जिससे नगर का माहोल उत्साह का वातावरण बना हुआ हैं । हिंदुत्व के लहर से शहर में बहुत ही सुंदर माहोल हैं एवम जिस अनुशासन का परिचय स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत किया हैं आने वाले समय एवम युवाओं के लिए प्रेरणा जनक हैं । समाज के रक्षा के लिए सदेव स्वयं प्रेरित होके शिक्षित स्वयंसेवक सदेव तत्पर हैं ।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!