छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

बूथ के हर घरों तक अपनी पहुंच बनाइए आपका बूथ आपने आप हीं मजबूत हो जायेगा : अजय जामवाल………

पार्टी का विस्तार हो रहा है, अपना दिल बड़ा करके हमें पार्टी में नए लोगों का स्वागत करना है : अजय जामवाल

बूथ के हर घरों तक अपनी पहुंच बनाइए आपका बूथ आपने आप हीं मजबूत हो जायेगा : अजय जामवाल……..

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

ब्यूरो चीफ/सरगुजा// भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल के दो दिवसीय सरगुजा प्रवास के प्रथम दिन विधानसभा लुण्ड्रा, सीतापुर और अंबिकापुर के भाजपा पदाधिकारियों एवं शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक एवं सहसंयोजको की महत्वपूर्ण बैठक संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल के मुख्य आतिथ्य और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय के विशिष्ट आतिथ्य तथा भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा वार बैठकें ली गई। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने मंडलवार संपन्न कार्यक्रमों का वृत्त लेते हुए संगठन के आगामी कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए अजय जामवाल ने कहा कि अपने बूथ के प्रत्येक घरों तक अपनी पहुंच बनाईए आपका बूथ अपने आप ही मजबूत हो जायेगा, हमें अपने बूथ को गतिविधियों का केंद्र बना कर संकल्प और जुनून के साथ काम करना पड़ेगा, तभी मेरा बूथ सबसे मजबूत कहलाएगा।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

आगे उन्होंने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिला, 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त टीका लगा तथा एसटी, एससी, ओबीसी मिलाकर लगभग देश के 88 प्रतिशत जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है, ऐसे लाभार्थियों से सीधे संपर्क नहीं होना ही हार का कारण है, इसलिए लाभार्थी संपर्क योजना को पूरी सक्रियता के साथ सफल बनाना है। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के कारण ही भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है, 1951में पार्टी की गठन से लेकर संघर्ष व परिश्रम से यहां तक पहुंचाने वाले हमारे पितृ पुरुषों को नमन है, प्रतिकूलता से अनुकूलता तक पार्टी को पहुंचाने वाले समर्पित पुराने कार्यकर्ता और उनके परिवारों को भी सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का विस्तार हो रहा है, कई नए लोग पार्टी से जुड़ कर काम करना चाहते हैं, ऐसे में हमें बड़ा दिल करके उनका स्वागत करना है।
इस अवसर पर अपने स्वागत उद्बोधन में भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि नए वर्ष में भाजपा कार्यकर्ता कमर कस कर तैयार हो जाएं, मिशन 2023 को पूरा करने का समय अब आ चुका है।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता तथा देवनाथ सिंह पैकरा ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर पूर्व सांसद कमलभान सिंह, अंबिकापुर विधानसभा प्रभारी रामकृपाल साहू, लुण्ड्रा विधानसभा प्रभारी शिवनाथ यादव, सीतापुर विधानसभा प्रभारी उपेंद्र यादव, त्रिलोक कपूर कुशवाहा, अखिलेश सोनी, विजय नाथ सिंह, प्रबोध मिंज, भारत सिंह सिसोदिया, राजाराम भगत, प्रोफेसर गोपाल राम, प्रशान्त त्रिपाठी, अरुणा सिंह, मंजूषा भगत, अंबिकेश केशरी, विनोद हर्ष, मधु चौदाहा, मधुसूदन शुक्ला, राम केशवर रजवाड़े, दिनेश साहू, अनिल प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, वैभव सिंह, गुरुशरण सिंह, चंद्रिका यादव, श्रवण दास, रज्जू राम, रजनीश पांडे, बाल नाथ यादव, अनिल अग्रवाल, राज कुमार अग्रवाल, मनोज गुप्ता, अभिषेक शर्मा, विद्यानंद मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!