ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विधायक के निवास में IT की दबिश, करोड़ो की राशि हुई बरामद

विधायक के निवास में IT की दबिश, करोड़ो की राशि हुई बरामद

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

पश्चिम बंगाल। टीएमसी विधायक एवं पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन के निवास और फैक्ट्रियों में आईटी की टीम ने दबिश दी है। इस कार्यवाही में करोड़ो रूपये की राशि बरामद की है। इस IT की कार्यवाही से शहर भर में चर्चा का विषय रहा। बताया जाता है की TMC विधायक जाकिर हुसैन MLA ZAKIR HUSAIN के निवास एवं फैक्टरियों से 11 करोड़ रुपये की नगद राशि बरामद कि है। IT की टीम ने आज सुबह साढ़े तीन बजे से ये कार्रवाई शुरू की। बड़ी मात्रा में नगदी राशि देखकर आयकर विभाग के अधिकारियों के कान खड़े हो गए।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

जानकारी के मुताबिक, जाकिर हुसैन ZAKIR HUSAIN मुर्शिदाबाद की जंगीपुर विधानसभा सीट से विधायक है। ममता बैनर्जी सरकार में श्रम मंत्री भी रहे है। विधायक का बीड़ी बनाने का बहुत बड़ा कारोबार भी है और उनकी चावल और आटे की कई फ़ैक्टरिया भी है। इनकम टैक्स IT की टीम को कुछ इनपुट, विधायक जाकिर हुसैन के बारे में मिली थी। आईटी की 20 से ज्यादा गाड़ियां रेड कार्रवाई के लिए पहुंची। आयकर विभाग ने घर से एक करोड़ और अलग – अलग फैक्ट्रियों से करीब 10 करोड़ नगदी जब्त की।

हालांकि जब्त रुपयों को लेकर विधायक ने कहा कि उनके पास ये रुपये मजदूरों को पेमेंट देने के लिए थी और इन रुपयों का दस्तावेज भी उनके पास है।

बता दें, गत माह पहले पार्थ चटर्जी एवं उनके करीबी अर्पिता मुखर्जी के निवास से 50 करोड़ जब्त किए गए थे। साथ ही करोड़ों का सोना भी मिला था। इसकी वजह से पार्थ चटर्जी को मंत्री पद की कुर्सी भी गवानी पड़ी थी।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!