
खास खबर
कलयुगी पुत्र ने मां के सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दिया, आरोपी पुत्र गिरफ्तार
मामला मैनपुर शोभा थाना क्षेत्र के ग्राम अड़गड़ी का
शेख़ हसन खान मैनपुर – अब तक पुत्र ने पैसे, नशे का सामान खरीदने और अन्य वस्तुओं के लिए अपने माता पिता की हत्या करने का मामला सामने आया है लेकिन एक कलयुगी पुत्र ने भोजन के निवाले के लिए अपने ही मां को बेरहम तरीके से मौत के घाट उतार दिया दरअसल यह मामला गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के ग्राम अड़गड़ी है। पुलिस द्वारा आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शोभा थाना से मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर से 14 किमी दूर ग्राम अड़गड़ी में आरोपी धीरसिंह मरकाम पिता स्व. गुरवारू सिंह मरकाम उम्र 28 वर्ष बुधवार रात 7 बजे के आसपास जब उसकी मां फुलबती मरकाम सोयी हुई थी तब आरोपी पुत्र धीरसिंह मरकाम ने सोयी हुई अपनी माता को खाना मांगा नींद में रहने के कारण मां ने पुत्र के आवाज को नही सुन पायी और कलयुगी पुत्र ने गुस्से में आग बबुला होकर जमीन में सो रही मां फुलबती के सिर पर पत्थर के लोहड़ा से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया इस घटना की जानकारी लगने पर मृतिका के दूसरे पुत्र नरसिंह मरकाम ने शोभा थाना पहुंचकर मामले का रिपोर्ट दर्ज कराया। शोभा थाना प्रभारी सुमनलाल पोया घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा व अन्य कार्यवाही कर आरोपी पुत्र धीरसिंह मरकाम को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 11/23 धारा 302 आईपीसी के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है और आरोपी धीरसिंह को जेल दाखिला किया गया है।