
Alert : RBI का बड़ा फैसला, इस बैंक के ग्राहकों को लगा झटका, लेनदेन पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक!
देश के किसी भी बैंक में अकाउंट ओपन करा रखा है तो आरबीआई के नए नियम (RBI New Rules) को जरूर जान लें. रिजर्व बैंक ने अब बैंक के लेनदेन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है यानी आप किसी भी तरह से ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने SBM बैंक (इंडिया) लिमिटेड पर लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का फैसला लिया है हैं।
दिसंबर 2018 को बैंकिंग सुविधाएं( facility) शुरू
एसबीएम बैंक ने आरबीआई से लाइसेंस लेने के बाद में 1 दिसंबर 2018 को बैंकिंग सुविधाएं शुरू की थी. इस समय देश भर में कुल 11 ब्रांच हैं. साल 2019 में नियामक मानदंडों का पालन न करने के लिए बैंक पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया ।
SBM Group एक फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप
SBM Group एक फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप है, जो डिपॉजिट, लोन, बिजनेस के लिए फाइनेंस और कार्ड समेत अन्य सर्विस की पेशकश करता है।