
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंदुर्गब्रेकिंग न्यूज़
सीएम की सुरक्षा में चूक : पूजा कार्यक्रम में जाते समय CM बघेल की गाड़ी हुई ख़राब, साइड से निकालना पड़ा काफिला
दुर्ग : CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में शामिल फार्च्यूनर एसयूवी कार में खराबी आ गई है। उसी वक्त सीएम बघेल को पाटन से लौटना था और जिस एसयूवी में सीएम सवार हो रहे थे वह बुलेट प्रूफ एसयूवी खराब हो गई।
इसे सीएम में सुरक्षा में चूक के रूप में भी देखा जा रहा है। राजधानी वापसी के लिए सीएम को इंतजार करना पड़ा। बताया जा रहा है कि धक्के मारकर गाड़ी को सुरक्षा जवानों ने किनारे किया।
गौरतलब हो कि सीएम भूपेश बघेल के काफिले के लिए कल ही गाड़ियां बदली गई हैं। नई फॉर्च्यूनर में 8 सामान्य और 4 बुलेट प्रूफ एसयूवी शामिल की गई हैं जिनमें से एक अचानक आज खराब हो गई।