
गायत्री जयंती, गंगा दशहरा एवं पंडित श्रीराम आचार्य महाप्रयाण के अवसर पर जलाए गए 11000 दिए
गायत्री जयंती, गंगा दशहरा एवं पंडित श्रीराम आचार्य महाप्रयाण के अवसर पर जलाए गए 11000 दिए
श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों से दीपक एवं तेल ला कर सजाए छठ घाट सहीत नगर के कई मंदिर
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर – गायत्री जयंती गंगा दशहरा एवं युग ऋषि पं. श्रीराग शर्मा आचार्य जी के महाप्रयाण दिवस के पुनीत पावन पर्व पर गायत्री शक्ति पीठ के पावन छठ घाट पर 11000 दीपको के द्वारा दीप महायज्ञ सम्पन किया किया गया।
उक्त पावन पुनीत कार्य में श्रद्धालुओं ने गायत्री परिवार की अपील पर सपरिवार इष्ट मित्रों सहित पधार कर जगत जननी माँ गायत्री जी का वरदान प्राप्त किया।
जानकारी के अनुसार 15 जून शनिवार प्रातः 7 बजे अखण्ड जप प्रारंभ हो कर रविवार प्रातः 7 बजे तक चला,16 जून रविवार को प्रातः 8 बजे से यज्ञ हवन 10 बजे तक तत्त पश्चात महा आरती व प्रसाद वितरण किया गया
शाम 6 बजे से 11000 दीपको द्वारा दीप महायज्ञ संपन्न हुआ इसके उपरांत महा प्रसाद का वितरण किया । श्रद्धालुओं ने श्रद्धालुओं ने गायत्री मंदिर छठ घाट संतोषी मंदिर हनुमान मंदिर गौरीशंकर मंदिर नगर के कई मंदिरों को दीपों से दुल्हन की तरह सजाया छठ घाट का तालाब चारों दिशा में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धालुओं ने दुल्हन सा सजाया टिमटिमाते हुए दिए श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र जगमग जगमग करता हुआ दिए श्रद्धालुओं का उल्लेख प्रारंभ आकर्षित कर रहा था तो वही विभिन्न क्षेत्रों से पधारे प्रज्ञा दीप संगीत के द्वारा संगीतकारों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति भाव की सागर गोटा खाने पर मजबूर कर दिया यह आयोजन
गायत्री शक्ति पीठ (छठ घाट), बिश्रामपुर, जिला-सूरजपुर द्वारा आयोजित किया गया था जबकि समस्त श्रद्धालुओं ने अपने सार्मथ्य के अनुसार दीपक अपने साथ लेकर आयें और स्वंय अपने ही करकमलो द्वारा पावन छठ घाट तालाब सहित नगर की अन्य मंदिरों को सजाया।