छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यसरगुजा

सुशासन सप्ताह के तहत विभाग द्वारा मनाया गया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जागरूकता उत्सव

सुशासन सप्ताह के तहत विभाग द्वारा मनाया गया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जागरूकता उत्सव

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

अम्बिकापुर/ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के द्वारा पहुंचविहीन ग्रामीण अंचलों को पक्की सड़क से जोड़ने के संकल्प स्वरूप 25 दिसम्बर वर्ष 2000 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का आरम्भ किया गया था। इसी क्रम में उनकी जयतीं के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
सुशासन सप्ताह के तहत 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक जन-जन में इस योजना की जागरूकता फैलाकर जश्न मनाया गया है जिसमें विकासखण्ड अम्बिकापुर के अन्तर्गत सड़क मेन रोड से भकुरा कुल लम्बाई 1.20 कि.मी. में ग्राम पंचायत भकुरा के सरपंच, सचिव एवं ग्रामवासियों के उपस्थिति में अटल चौक में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी तरह विकासखण्ड बतौली अंतर्गत ग्राम पंचायत टिरंग में, और विकासखण्ड मैनपाट अंतर्गत ग्राम पंचायत नर्मदापुर में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उक्त जानकारी देते हुए ईई पीएमजीएसवाई ने बताया कि सरगुजा जिले के अन्तर्गत समस्त विकासखंडो में वर्ष 2000 से अब तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-1 में 327 सड़कें जिनकी कुल स्वीकृत लम्बाई 1505.77 कि.मी. है। उनका निर्माण 48378.80 लाख रुपए राशि की लागत के साथ कराया जा चुका है, एवं समय-समय पर उन सड़कों में नवीनीकरण/मरम्मत का कार्य कराया जाता रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-2 में अत्यधिक आवागमन वाले मार्ग को ध्यान में रखकर 6 सड़कें जिसकी कुल लम्बाई 81.735 कि.मी. को 3.75 मी. चौड़ाई से बढ़ाकर 5.50 मी. की चौड़ाई में, राशि रूपये 4285.19 लाख की लागत के साथ कार्य कराया जा चुका है तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-3 में 16 सड़कें जिनकी कुल लम्बाई 183.049 कि.मी. को ग्रामीणों की सुविधा जैसे स्कूल, आंगनबाड़ी, हाट बाजार, धान ब्रिक्री केन्द्र, उप सवास्थ्य केन्द्र एवं विभिन्न सुवाधाओं को ध्यान में रखते हुये मजबूतीकरण/चौड़ीकरण का कार्य राशि रूपये 8108.77 लाख की लागत से कराया जा चुका है।
इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत वर्तमान में सरगुजा जिले के समस्त विकाखण्डों में पीएम-जनमन योजना बैच-1 अन्तर्गत 51 सड़कें कुल लम्बाई 189.40 कि.मी., राशि रूपये 14820.17 लाख की स्वीकृति प्राप्त कर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है तथा पीएम-जनमन योजना बैच-2 के अन्तर्गत 40 सड़कें जिनकी कुल लम्बाई 148.99 कि.मी. है, लागत राशि रूपये 11011.25 लाख का स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

Ashish Sinha

WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.06.25 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.00.23 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 6.52.56 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.31.04 AM
e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.53 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.52 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.50 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!