
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 02 अगस्त से काउंसिलिंग!
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 02 अगस्त से काउंसिलिंग
उत्तर बस्तर कांकेर/ जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 02 और 03 अगस्त को काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जारी नियमानुसार मेरिट सूची तैयारी की गई है। सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट www.kanker.gov.in में या कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कांकेर में किया जा सकता है।
सहायक आयुक्त ने बताया कि उक्त काउंसिलिंग हेतु विद्यार्थियों का जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, जाति, निवास प्रमाण-पत्र के साथ अपने माता-पिता को वामपंथी, उग्रवाद, विद्रोह, कोविड से खो दिया गया है, इस संबंध में आवश्यक प्रमाण-पत्र होना चाहिए। विधवाओं के बच्चों के लिए पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र, दिव्यांग माता-पिता के बच्चों के लिए माता-पिता का दिव्यांग प्रमाण-पत्र तथा दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांग प्रमाण-पत्र होना चाहिए। इसके अलावा जिस विकासखण्ड में विद्यालय स्थित है, उस विकासखण्ड के शासकीय अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, सीईएस, एकलव्य विद्यालयों के स्टॉफ के बच्चों के लिए आवश्यक प्रमाण-पत्र के साथ काउंसिलिंग में उपस्थित हो सकते हैं।