छत्तीसगढ़ में रफ़्तार के कहर की वजह से मौत का सिलसिला जारी है। कुछ घंटे पहले ही बिलासपुर जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी घटना सामने आई थी जिसमें बाइक सवार परिवार को तेज रफ़्तार मेटाडोर ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिसके बाद पति-पत्नी और एक बेटी की मौत हो गई थी। वहीँ एक और बेटी अस्पताल में भर्ती है। वहीँ अब एक और हादसे की खबर सामने आ रही है
ताजा घटना मुंगेली जिला से सामने आ रही है जहां ओवर टेक करने के दौरान तेज रफ़्तार कार एक ट्रक में जा घुसी। इस हादसे के बाद पिता और पुत्र की मौत हो गई। वहीँ चार लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमे दो बहनों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है
बतया जा रहा है कि मोहित राजपूत बिदबिदा में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने बेटे और चार बेटियों के साथ घर लौट रहे थे। तभी थाना सरगांव के नारायणपुर मुख्य मार्ग पर उन्होंने गाडी तेज कर ट्रक को ओवर टेक करना चाहा लेकिन तभी सड़क किनारे एक ट्रक खड़ी हुई थी जिसमे जाकर उनकी कार टकरा गई।
इस भीषण हादसे में मोहित और उनके बेटे करण की मौत हो गई। बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।