
बिलासपुर :- कोरोना का खतरनाक होती दूसरी लहर के बीच संक्रमिताें के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि लॉकडाउन के तकरीबन 25 दिन बाद संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हुई है. लॉकडाउन का प्रभावी असर अब देखने को मिल रहा है. बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने जिले 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस बारे में कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
पहले की तरह गाइडलाइन रहेगी जारी
कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में पहले की तरह आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं थोक फुटकर मंडियों में लोडिंग-अनलोडिंग का समय सुबह 4 बजे से 10 बजे तक निर्धारित किया गया है. गली-मोहल्लों में एकल किराना दुकानों को भी शाम 4 बजे तक संचालन की अनुमति दी गई है. दूध डेयरी भी सुबह 7 बजे से 11 बजे और शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक हो संचालित हो सकेंगे।
पहली बार 13 अप्रैल को लगाया गया था लॉकडाउन
प्रदेश के साथ ही जिले में बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कलेक्टर डा. मित्तर ने 13 अप्रैल को कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पहली बार जिले में लॉकडाउन लगाया गया था. इसके बाद 19 अप्रैल से इसे आगे बढ़ाते हुए 26 अप्रैल तक जारी रखा गया. लॉकडाउन का दूसरे दौर में भी कोरोना की चेन नहीं टूट पाई. 24 अप्रैल को कलेक्टर ने आदेश जारी कर 16 मई तक तीसरी बार लॉकडाउन का विस्तार कर किया. लेकिन बढ़ते मामलों के देखते हुए अब प्रशासन ने 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]