
Ambikapur : बैगा गुनिया देवार ओझा सम्मेलन………………..
बैगा गुनिया देवार ओझा सम्मेलन………………..
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// दिनांक 17 फरवरी दिन शुक्रवार को बलरामपुर जिला अंतर्गत शंकरगढ़ विकासखंड में ऊपर घाट बरही क्षेत्र सांवतसरना में जनजाति गौरव समाज के द्वारा समाज के द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें शंकरगढ़ विकासखंड के प्रमुख गांव के जनजाति संस्कृति रीति रिवाज परंपरा को बचाए बनाए रखने की दृष्टि से जनजाति परंपरा से आदिकाल से चले आ रहे परंपरागत जड़ी बूटी एवं झाड़-फूंक कर उपचार करने वाले प्रमुख लोगों का सम्मेलन कर उनका सम्मान करने की दृष्टि से कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें जनजाति गौरव समाज के द्वारा समाज के प्रमुख पदाधिकारियों के द्वारा सम्मान किया जाएगा और आने वाला समय में विलुप्त होने वाले जड़ी बूटी को संरक्षित करते हुए आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिले इस दृष्टि से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और समाज के सभी लोगों को इस कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए जनजाति गौरव समाज के शंकरगढ़ विकासखंड ऊपर घाट बरही क्षेत्र अध्यक्ष बुधना राम के द्वारा आग्रह किया गया है अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में उपस्थित होकर के कार्यक्रम को सफल बनाएंl