
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
‘हिंदायन’ साइकिल दौड़ मुंबई पहुंची, 19 फरवरी को पुणे में होगा समापन
‘हिंदायन’ साइकिल दौड़ मुंबई पहुंची, 19 फरवरी को पुणे में होगा समापन
मुंबई, इस महीने दिल्ली से शुरू हुई बहु चरणीय साइकिल दौड़ ‘हिंदायन’ महाराष्ट्र के ठाणे में पहुंच गई है और रविवार को पुणे में इसका समापन होगा।.
जाने माने ‘टूर डी फ्रांस’ की तर्ज पर ‘हिंदायन’ के पहले संस्करण की शुरुआत पांच फरवरी को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक से हुई थी और यह आगरा, जयपुर, उदयपुर, अहमदाबाद और सूरत होते हुए बृहस्पतिवार शाम ठाणे पहुंची।.