
यूआईडीएआई ने दी डाक्यूमेंट अपडेट की सुविधा, कलेक्टर ने नागरिकों से आधार डॉक्यूमेंट अपडेट कराने की अपील
राजनांदगांव। विगत 10 वर्षों के दौरान आधार नंबर व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है। आधार नंबर का उपयोग विभिन्न शासकीय योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने के लिए किया जा रहा है। इन योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने के लिए जनसामान्य को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है, ताकि आधार प्रमाणीकरण व सत्यापन में असुविधा न हो।
कलेक्टर डोमन सिंह ने ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनवाया था व बाद के वर्षों में कभी अपडेट भी नहीं करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों को डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने का आग्रह किया है। इस संबंध में आधार नंबर धारकों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की गई है। जिला ई-प्रबंधक सौरभ मिश्रा ने बताया कि यूआईडीएआई की ओर से आधार नंबर धारक व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण (पीओआई) और पते के प्रमाण (पीओए) दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट किया जा रहा है। इस सुविधा को वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है या नागरिक 50 रुपए शुल्क देकर किसी भी नजदीकी लोक सेवा केन्द्र पर जाकर इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं। आधार से एक देश एक राशन कार्ड योजना, बैंकों में खाते खुलवाना, लाभार्थियों को लगभग 1000 से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ, छात्रवृत्ति योजना, बैंकों में ऋण का आवेदन, इनकम टैक्स रिटर्न ई-वेरिफिकेशन का लाभ ले सकते हैं।