
मैनपुर में मेगा हेल्थ कैंप, 450 बच्चों का निशुल्क इलाज: कुपोषण से लड़ाई में एक मजबूत पहल
मैनपुर में मेगा हेल्थ कैंप, 450 बच्चों का निशुल्क इलाज: कुपोषण से लड़ाई में एक मजबूत पहल
गरियाबंद, मैनपुर – छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचल मैनपुर में आज एक ऐतिहासिक दिन रहा, जब छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक भट्टर के नेतृत्व में आयोजित मेगा हेल्थ कैंप में 450 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज किया गया। इस अवसर पर दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों से सैकड़ों पालक अपने बच्चों को लेकर पहुंचे।
कलेक्टर बी.एस. उइके के निर्देश पर मैनपुर सामुदायिक भवन में आयोजित इस शिविर में बच्चों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। कलेक्टर ने कहा कि “बच्चों को कुपोषण से मुक्त करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
सेवा और समर्पण की मिसाल: डॉ. अशोक भट्टर
शिविर की अगुवाई कर रहे डॉ. अशोक भट्टर ने बताया कि उन्हें मैनपुर आने का अवसर लंबे समय बाद मिला और इस सेवा कार्य में शामिल होकर उन्होंने आत्मिक संतुष्टि महसूस की। उन्होंने बताया कि सात बच्चों में हार्ट डिजीज जैसे लक्षण मिले, जिनका इलाज रायपुर में किया जाएगा।
डॉ. भट्टर ने कहा, “कुपोषण से लड़ाई में पोषण आहार की अहम भूमिका होती है। माताओं को जागरूक करना और पोषण युक्त आहार की जानकारी देना हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी टीम आगे भी इन बच्चों की नियमित फॉलोअप जांच करती रहेगी।
कुपोषण पर करारा प्रहार: ‘गोद लो, बचाओ जीवन’ मुहिम को बढ़ावा
कार्यक्रम में डीपीओ अशोक पांडे के पुत्र अतुल आनंद पांडे ने कमार जनजाति के तीन गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को गोद लिया, जिससे उन्हें छह माह तक पौष्टिक आहार की नियमित सहायता दी जाएगी।
कलेक्टर उइके ने इस पहल की सराहना करते हुए अतुल को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जिले के 920 में से अधिकांश गंभीर कुपोषित बच्चों को सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों व आमजनों द्वारा गोद लिया जा चुका है, जो प्रशासन के प्रयासों को जन-आंदोलन बना रहा है।
जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की उपस्थिति
इस शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष यादव, उपसरपंच अनीश सोलंकी, वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, डॉ. संजय शर्मा, एसडीएम तुलसीदास मरकाम, सीईओ श्वेता वर्मा, परियोजना अधिकारी पीआर ठाकुर, और बीएमओ गजेन्द्र ध्रुव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
संतोष यादव ने डॉ. भट्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि “सेवा और समर्पण की मिसाल डॉक्टर अशोक भट्टर हैं, जो प्रदेशभर में बच्चों के इलाज के लिए पहचाने जाते हैं।”
स्वास्थ्य और पोषण पर केंद्रित जागरूकता
शिविर में बच्चों के वजन, वृद्धि दर, और अन्य मापदंडों के आधार पर उनकी स्थिति का आकलन किया गया। माताओं को पौष्टिक आहार, स्तनपान, आयरन, कैल्शियम व मल्टीविटामिन्स से जुड़ी जानकारी दी गई और विशेष पुस्तिका भी वितरित की गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन यशवंत बघेल द्वारा किया गया।
मैनपुर में आयोजित यह मेगा हेल्थ कैंप न केवल एक चिकित्सा शिविर था, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन की शुरुआत भी है। जिला प्रशासन, डॉक्टरों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के संयुक्त प्रयास से कुपोषण के खिलाफ जारी इस लड़ाई में उम्मीद की नई किरणें नजर आ रही हैं।