
हिंदी जन जन की भाषा है, भरता को एकता के सूत्र में बांधने हिंदी की महत्वपूर्ण योगदान है- हेमंतो मुखर्जी
हिंदी जन जन की भाषा है, भरता को एकता के सूत्र में बांधने हिंदी की महत्वपूर्ण योगदान है- हेमंतो मुखर्जी
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -डी. ए. वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा में हिन्दी दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यापिका परमेश्वरी राठौर द्वारा हिन्दी दिवस के उद्देश्य व महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे भारत देश के आज़ादी के दो वर्ष बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिन्दी को राजभाषा घोषित किया गया व तत्पश्चात 14 सितंबर 1953 में पहली बार देश मे हिन्दी दिवस मनाया गया तब से पूरे देश मे 14 सितंबर के दिन हर साल हिन्दी दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसी कड़ी में कक्षा बारहवीं के छात्र प्रिंस कुमार साहू द्वारा हिन्दी दिवस पर सुंदर कविता की प्रस्तुति दी गई , ततपश्चात कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्राचार्य श्री हेमंतो मुखर्जी जी ने हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी भाषा के महत्व, हिन्दी भाषा के दैनिक जीवन मे प्रयोग पर प्रकाश डालते हुए व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि हिन्दी भाषा पारंपरिक मूल्यों को बनाये रखने और भाषा के महत्व को सुदृढ़ करने के लिये हमें हिन्दी भाषा से ही मदद मिलती है , छात्रों को यह भी बताया कि अंग्रेजी भाषा भी समान रूप से महत्वपूर्ण है और इसका उपयोग इस तरह से किया जाना चाहिए कि दोनों भाषाएँ हिन्दी और अंग्रेजी एक दूसरे के पूरक हो। शान्तिपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।