
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur : कलेक्टर व सीईओ की समीक्षा बैठक स्थगित……………..
कलेक्टर व सीईओ की समीक्षा बैठक स्थगित……………..
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मैनपाट में 22 फरवरी को आयोजित संभाग के जिलों के कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत की समीक्षा बैठक स्थगित कर दी गई है। उपायुक्त राजस्व ने बताया है कि मैनपाट में आयोजित बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। बैठक की नवीन तिथि पृथक से सूचित की जाएगी।