
जल्द ही दादी बनेंगी रीमा कपूर : भाभी Anissa Malhotra Jain की गोद भराई रस्म में शामिल हुईं करीना कपूर, Inside Photos आई सामने
कपूर खानदान की बेटी रीमा कपूर और दामाद मनोज जैन के बेटे अरमान जैन (Armaan Jain) और अनीसा मल्होत्रा जैन (Anissa Malhotra Jain) अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. हाल ही में इस कपल का गोद भराई समारोह संपन्न हुआ है. इसमें अरमान की कजिन एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी शामिल हुई थीं. करीना ने होने वाली मां अनीसा के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. तस्वीर में होने वाली मां और करीना बेहद शानदार दिखाई दे रही हैं.बता दें कि अनीसा मल्होत्रा जैन (Anissa Malhotra Jain) और अरमान जैन (Armaan Jain) ने फरवरी 2020 में शादी की थी. उनकी शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड की हस्तियां शामिल हुईं थी. अब कपल करीब 3 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में कपल के साथ फैमिली के लोग भी उनके आने वाले बच्चे को लेकर काफी खुश हैंकरीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट किया है. जिसमें वह अपनी भाभी अनीसा मल्होत्रा जैन (Anissa Malhotra Jain) के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. अनीसा की गोद भराई के लिए, करीना ने एक ग्रे एथनिक सूट चुना, जिसमें खूबसूरत कढ़ाई की गई है. अपने लुक में करीना ने अपने बालों को पीछे की तरफ बन में बांध रखा था और माथे पर बिंदी लगाए हुए काफी खूबसूरत लग रही हैं|










