
जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में डी.ए.वी. विश्रामपुर का उत्कृष्ट प्रदर्शन
जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में डी.ए.वी. विश्रामपुर का उत्कृष्ट प्रदर्शन
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //बिश्रामपुर- डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल जामुल, सेक्टर -2 भिलाई व मोनेट रायपुर में प्रशांत कुमार , क्षेत्रीय अधिकारी, डी. ए. वी. संस्थान छत्तीसगढ़ ज़ोन के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में 31 अगस्त और 1 सितंबर को दो दिवसीय डी. ए. वी. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता ज़ोनल स्तरीय 2024-25 आयोजित की गई। जिसमे वरिष्ठ क्रीड़ा शिक्षक पी के वैद्य और खेल शिक्षिका श्रीमती चित्रावती मिश्रा, नासिर खान, श्रीमती वैशाली सेलाट, श्रीमती नमिता गार्गी एवं अमूल्य भोई के नेतृत्व में डीएवी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर के 108 छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, फुटबॉल, शतरंज, खो- खो, जूडो, ताईक्वांडो, स्केटिंग, क्रिकेट की स्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया। डीएवी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर के छात्र-छात्राओं ने 14 गोल्ड मेडल, 14 सिल्वर मेडल और 6 ब्रॉन्ज मेडल अर्जित कर अपनी उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय दिया।
19 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग जूडो में पीयूष कुमार, अयान मंसूरी, शुभम यादव ने प्रथम, आयुष नायक द्वितीय और आयुष कुमार ने तृतीय स्थान अर्जित किया। 14 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग जूडो में आर्यन नायक व प्रांजल ने प्रथम और कैफ हसन एवं कुनाल विश्वास ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। 14 वर्ष आयु के अंतर्गत बालिका वर्ग जूडो में श्रेया मिश्रा और प्राची ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
17 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग जूडो में नैतिक कुमार ने प्रथम, प्रदीपराम व विश्वजीत ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 17 वर्ष आयु के अंतर्गत बालिका वर्ग जूडो में शमां परवीन ने प्रथम और अन्नपूर्णा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष आयु के अंतर्गत बालिका वर्ग ताईक्वांडो में पुष्पांजलि ने प्रथम, सौम्या शर्मा, अक्षिता सिंह, न्यासा जायसवाल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 17 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग ताईक्वांडो में शौर्य प्रताप एवं रौनक खत्री ने प्रथम और 19 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग ताईक्वांडो में अहद इकबाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। 17 वर्ष आयु के अंतर्गत बालिका वर्ग स्केटिंग इनलाइन में प्रियांशी गौतम ने प्रथम और स्केटिंग क्वाड में कृतिका यादव ने प्रथम स्थान अर्जित किया। 14 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग क्रिकेट में डी ए वी विश्रामपुर विजेता बना। 14 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग खो- खो में डीएवी विश्रामपुर उपविजेता घोषित किया गया। 19 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग फुटबॉल, क्रिकेट, शतरंज में डीएवी विश्रामपुर उप विजेता बना।
विद्यालय प्राचार्य महोदय श्री एच. के. पाठक जी ने सभी प्रतिभागियों को अपनी हार्दिक बधाई दीं और उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत को समान भाव से स्वीकार करना चाहिए। किसी भी प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लेना सबसे बड़ी बात होती है। खेल मनुष्य को अनुशासित बनाकर जीवन संघर्ष हेतु मजबूत बनाता है। जोनल स्तर पर विजित प्रथम और द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागी अगले चरण में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने उत्कृष्ट क्रीड़ा कौशल का प्रदर्शन कर सकेंगे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एस ई सी एल विश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अजय कुमार तिवारी जी ने समस्त प्रतिभागियों को उनके सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।