
रायपुर में फैला रायता! सीआर केसवन के इस्तीफे पर BJP ने कसा तंज, कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने आदिवासी नेता हीरालाल अलावा को भेजा गया आमंत्रण
भोपाल। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 फरवरी से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन (national convention of Congress) होने वाला है. उससे पहले भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के पोते सीआर केसवन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जिस पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेई ने ट्वीट कर कहा कि रायपुर में रायता फैल गया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने आदिवासी नेता हीरालाल अलावा को आमंत्रण भेजा है. कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh) ने हीरालाल अलावा (Hiralal Alava) को रायपुर अधिवेशन में आमंत्रित करने की मांग उठाई थी।बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेई ने ट्वीट कर लिखा है कि भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के पोते सीआर केसवन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया. कांग्रेस राहुल के नेतृत्व में भटक गई है. ये वो कांग्रेस नहीं रही. रायपुर में फैला रायता !
आदिवासी नेता हीरालाल अलावा को बुलाया गया रायपुर
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh) ने मप्र के आदिवासी नेता हीरालाल अलावा (Hiralal Alava) को रायपुर अधिवेशन में आमंत्रित करने की मांग की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने हीरालाल अलावा को विशेष आमंत्रण पत्र भेजा है. अलावा को पीसीसी डेलिगेट्स नहीं बनाने पर बीजेपी ने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी बताया था. बैकफुट पर जाने के बाद कांग्रेस ने फैसला लिया है. हीरालाल अलावा आज इंदौर से रायपुर जाएंगे।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









